केंद्रीय मंत्री व मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल के प्रयास से शिक्षा के क्षेत्र में भी जनपद नया रिकॉर्ड स्थापित हो रहा है. चुनार तहसील क्षेत्र के जमालपुर ब्लॉक में राजकीय महिला महाविद्यालय की स्थापना के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति दे दी है. अवगत हो कि राजकीय महिला महाविद्यालय की स्थापना के लिए 1142.63 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है. अनुप्रिया पटेल ने इस स्वीकृत के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उच्च शिक्षा मंत्री प्रति आभार व्यक्त किया है . उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव शिपू गिरी द्वारा उच्च शिक्षा निदेशक को राजकीय महिला महाविद्यालय के निर्माण से संबंधित शासनादेश जारी कर दिया गया है.बता दे कि केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल इस महिला महाविद्यालय की स्थापना के लिए लगातार प्रयासरत थी.इस बाबत वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उच्च शिक्षा मंत्री को पत्र लिख कर और मुलाक़ात कर लगातार अनुरोध कर रही थी. जारी शाशनादेश में उल्लेख किया गया है कि चुनार के जमालपुर में राजकीय महिला महाविद्यालय की स्थापना के लिए प्रयोजना की लागत 1142.63 लाख की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति पर राज्यपाल महोदया सहर्ष स्वीकृति प्रदान करती हैं.केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि शीघ्र ही माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलों द्वारा इस महाविद्यालय की स्थापना के लिए शिलान्यास कराया जायेगा
Tag : #अनुप्रियापटेल #मिर्ज़ापुर #केंद्रीयमंत्री #राजकीयमहिलामहाविद्यालय #न्यूज़अड्डाक्लिकCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.