news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : कृषि निर्यात के बढ़ावा के लिए 29 करोड़ से बनेगा सरदार वल्लभभाई पटेल निर्यात सुविधा केंद्र

मिर्जापुर : कृषि निर्यात के बढ़ावा के लिए 29 करोड़ से बनेगा सरदार वल्लभभाई पटेल निर्यात सुविधा केंद्र

  •   जेपी पटेल
  •  2024-02-14 21:45:58
  •  0

मिर्जापुर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल पहुंची मिर्जापुर,क्षमता संवर्धन एवं क्रेता-विक्रेता कार्यक्रम में की शिरकत.कहां मिर्जापुर कृषि निर्यात के बढ़ावा के लिए 29 करोड़ से बनेगा सरदार वल्लभभाई पटेल निर्यात सुविधा केंद्र, एक ही छत के नीचे सभी प्रकार के किसानों के उत्पाद को किया जाएगा निर्यात. पूर्वांचल निर्यात के क्षेत्र में एक बड़ा हब बन रहा है. किसानों का उत्पाद देश-विदेश में निर्यात के माध्यम से पहुंचेगा.

 

मिर्जापुर की सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल बुधवार के पहुंची चुनार के मगरहा सागा सिटी जहाँ क्षमता संवर्धन एवं क्रेता-विक्रेता कार्यक्रम में शिरकत की इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कहा भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के अधीन संस्था एपीडा देश के कृषि निर्यात को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है. किसानों के लिए क्षमता संवर्धन और क्रेता विक्रेता बैठक किया जा रहा है हजारों की संख्या में किसान प्रतिभा कर रहे है.किसानों को विभिन्न तकनीक सत्र के माध्यम से किसान अपने कृषि उत्पादन अनाज फल फूल सब्जी को देश और दुनिया कैसे बेच सके उनको बताया जा रहा है. 

 

मिर्जापुर के चुनार के किसानों के मिर्च मटर टमाटर अन्य उत्पादन भारी मात्रा में निर्यात किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश देश का निर्यात में तीसरा स्थान है. पूर्वांचल निर्यात के क्षेत्र में एक बड़ा हब बन रहा है. मिर्जापुर के किसान निर्यात के विकल्प को अपना कर आमदनी बढ़ा सकते हैं.भारत सरकार वाणिज्य उद्योग मंत्रालय और एपीडा के सहयोग से सरदार वल्लभभाई पटेल निर्यात सुविधा केंद्र 29 करोड़ की लागत से मिर्जापुर के चुनार में बनेगा उसकी मंजूरी मिल चुकी है. एकीकृत केंद्र हो जाने से निर्यात के करने वाले किसानों के लिए एक ही छत के नीचे सुविधा उपलब्ध होगा.

Tag :   #अनुप्रिया_पटेल #मिर्जापुर #निर्यात #किसान #उत्पाद #क्षमता_संवर्धन_क्रेता_विक्रेता #newsaddaaclick

संबंधित पोस्ट