news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : मासूम भाई बहन 60 किलोमीटर की दूरी तय कर पहुंचे डीएम के जनता दर्शन में कहा मैडम गांव के दबंग कर रहे पिता जी की जमीन कब्जा

मिर्जापुर : मासूम भाई बहन 60 किलोमीटर की दूरी तय कर पहुंचे डीएम के जनता दर्शन में कहा मैडम गांव के दबंग कर रहे पिता जी की जमीन कब्जा

  •   जेपी पटेल
  •  2024-02-12 22:45:16
  •  0

मिर्जापुर : जिला अधिकारी के जनता दर्शन में पहुंचे मासूम भाई बहन,छोटे-छोटे दोनों बच्चों को देखकर जिलाधिकारी ने कुर्सी छोड़ कर पहुंची बच्चों के पास, भाई बहन ने डीएम को बताया गांव के दबंग कर रहे हैं पिताजी की जमीन को कब्जा, जिलाधिकारी ने दोनों बच्चों को गले लगा कर दी चॉकलेट और कंबल साथ ही दोनों भाई-बहन को सरकारी गाड़ी से भिजवाया गांव,जमीन के निस्तारण के लिए उप जिलाधिकारी को दिया निर्देश.

 

मिर्जापुर जिला अधिकारी प्रियंका निरंजन अपने काम को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं.जिलाधिकारी के पास कोई भी फरियादी फरियाद लेकर पहुंचता है तो काम जरूर हो जाता है. इसी कड़ी में सोमवार को जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन अपने कार्यालय में जनता दर्शन में पहुंचे फरियादियों की फरियाद सुन रही थी इस दौरान जिला अधिकारी की नजर दो मासूम बच्चों पर पड़ी,मासूम बच्चों को जनता दर्शन में देख जिला अधिकारी कुर्सी छोड़कर बच्चों के पास पहुंच गई,डीएम बोली इतने छोटे-छोटे तुम लोग यहां क्यों आए हो, दोनों बच्चों ने बताया कि मैडम भाई-बहन हैं मेरे पिताजी की जमीन गांव के दबंग कब्जा कर रहे हैं.बताया जा रहा सोमवार को जिलाधिकरी प्रियंका निरंजन कलेक्ट्रेट में दूर दराज से आये फरियादियो की समस्याओं को सुन रही थी दौरान हलिया विकास खण्ड के ग्राम सिकटा की कुमारी रेखा उम्र लगभग 12 वर्ष व अंकित कुमार उम्र लगभग 08 वर्ष जनता दर्शन में पहुचकर जिलाधिकारी से मिलकर अपने जमीन पर कुछ दबंगो के द्वारा जबरदस्ती कब्जा करने की शिकायत करनी थी.जिलाधिकारी ने दोनों भाई बहन को देखकर खुद पास में जाकर उनकी शिकायत सुनी. दोनों भाई बहन को चॉकलेट देते हुए कंबल भी दिया साथ ही सरकारी गाड़ी से गांव भिजवा कर जिलाधिकारी ने इन बच्चों की शिकायत को गम्भीरत से लेते हुये तत्काल उप जिलाधिकारी लालगंज को सभी प्रकरण की जांच कर अविलम्ब निस्तारण का निर्देश दिया हैं.

 

मिर्जापुर जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूरी तय कर भाई-बहन पिता की जमीन पर गांव के दबंग कर रहे कब्ज को लेकर जिला अधिकारी से शिकायत करने जिला अधिकारी के जनता दर्शन पहुंचे थे. भाई अंकित और बहन रेखा की बात सुन जिलाधिकारी तत्काल उप जिलाधिकारी लालगंज को निस्तारण करने का निर्देश दिया इसके साथ ही कलेक्ट्रेट नाजिर से सरकारी गाड़ी मंगवाकर ग्राम सिकटा हलिया दोनो को घर तक भेजवाया. भाई बहन ने बताया कि कई दिनों से परेशान किया जा रहा था थक हार कर जिलाधिकारी मैम के पास पहुंचा था उन्होंने मेरी बात सुनी है जरूर समस्या का हल होगा. हम आपको बता दें जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन जनता दर्शन में आए फरियादियों की समस्या को सुनती हैं उनके प्रार्थना पत्र को व्हाट्सएप के माध्यम से संबंधित अधिकारियों को भेज कर पुनः फोन कर ससमय व संतुष्टिपरक निस्तारण का निर्देश दिया करती है.

Tag :   #जिला_अधिकारी #मिर्जापुर #भाई_बहन #जनतादर्शन #जमीनकब्जा

संबंधित पोस्ट