news updates

मिर्जापुर: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अग्निकांड के पीड़ितों के बीच पहुंच कर जाना हाल, हर संभव मदद करने का दिया श्वसन मिर्जापुर : मौत के 28 दिन बाद भारत पहुंचा मिर्जापुर के सोनू का शव,साथी ने बताया दुबई में मारी गई थी गोली मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर: पुलिस ने लग्जरी कार का नंबर बदलकर हरियाणा से बिहार ले जा रहे 20 लाख के विभिन्न ब्रांड के अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो को किया गिरफ्तार

मिर्जापुर : मेरठ ही नहीं मिर्जापुर में भी जोगी बाबा के भेष में परिवार को कर चुका है राशिद ठगी, परिवार को आज भी है दर्द

मिर्जापुर : मेरठ ही नहीं मिर्जापुर में भी जोगी बाबा के भेष में परिवार को कर चुका है राशिद ठगी, परिवार को आज भी है दर्द

  •   जेपी पटेल
  •  2024-02-12 22:41:09
  •  0

मिर्जापुर : मेरठ में मुस्लिम युवक हिन्दू परिवार के घर जोगी बाबा के रूप में बेटा बनकर पहुंचने के मामले को लेकर मिर्जापुर के एक हिंदू परिवार की फिर से चर्चा में ला दिया है. 2021 में जोगी बनाकर घर पहुंचकर बेटा बनकर लाखों की ठगी कर लिया था,पुलिस ने पर्दाफाश भी किया था.चुनार थाना में मुकदमा दर्ज किया गया था.मेरठ की घटना को लेकर परिवार को दर्द आज भी हैं.

 

मेरठ में मुस्लिम युवक जोगी बाबा बनकर हिन्दू परिवार के घर पहुचने के मामले को मिर्ज़ापुर में ढाई साल पहले हुए इसी तरह का कांड को सुर्खियों में ला दिया है. गोंडा के रहने वाले इसी गिरोह ने जोगी बाबा बन कर 2021 में पहुचा था,राशिद अन्नू बनकर 2021 में पैसे और गहने मांगने पर खुलासा हो गया था.दरअसल गोंडा जनपद के रहने वाले एक मुस्लिम परिवार गिरोह बनाकर जिनके बेटे खोए रहते हैं उनके परिवार में पहुंचकर घर में ठगी का खेल करते है.मिर्जापुर जिले के चुनार थाना क्षेत्र के सहसपुरा के रहने वाले बुद्धिराम विश्वकर्मा को भी यह गिरोह निशाना बनाया था.राशिद जोगी के भेष में सारंगी बजता बुद्धिराम विश्वकर्मा गांव पहुंचा तो परिवार  वाले ने उसे अन्नू के रूप पहचाना लिया और घर ले आकर पूरा परिवार खुश था.कुछ दिन रहने के बाद परिवार के लोगो राशिद ने कहा मैं जोगी बना हूँ जिस मठ के गुरू ने जोगी बनाया है उनको पैसे देकर मैं गृहस्थ आश्रम आ सकता हूं जिसके बाद परिवार और गांव वालो ने मिल कर पैसा इकठ्ठा कर मिर्जापुर के परशोधा रेलवे क्रासिंग पर 21 जुलाई 2021को 1 लाख 46 हजार रुपया बाबा बने राशिद के दूसरे साथी नफीस को दिया था.फिर घर आ कर राशिद ने परिवार के लोगो से कहा घर पर भूत प्रेत का बाधा है. पूजा पाठ करना पड़ेगा.पूजा पाठ में पूरे घर और गांव के लोगो  से उनके आभूषण मागा कर पोटली में बांध कर उसे रखवा दिया.आभूषण इकठ्ठा होने पर जब परिजनों को शक हुआ तो बंधे पोटली में गहना रख्खा  खोला तो उसमे ईंट पत्थर मिला. ग्रामीणों ने कड़ाई से पूछताछ किया तो राशिद ने गहने अपने बांह में छिपा कर रख्खा हुआ था.फिर परिजनों ने पुलिस के हवाले कर दिया था पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.जो गिरोह अभी भी सक्रिय है.

 

आकांक्षा विश्वकर्मा अन्नू के बहन ने बताया की 14 अप्रैल 2011 में शिव शंकरी धाम मेला में घूमने भाई  गया था वही मेले से खो गया था.भाई की तलाश में परिवार परेशान था मगर 21  जुलाई 2021 में गोंडा का रहने वाला राशिद जोगी(बाबा) के भेष में सारंगी बजाता हुआ घर में पहुचा तो परिवार वाले ने उसे अन्नू के रूप पहचाना और घर लेकर आये. फिर पैसा है और गाने का डिमांड करने लगा शक होने पर पुलिस के हवाले कर दिया गया था जिसे पुलिस जेल भेज दी थी कुछ दिन बाद मेरा सही भाई जो खोया था वह भी आ गया उसे पर भी शक था मगर वह मेरा असली भाई है.वही क्षेत्राधिकारी चुनार अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मेरठ में जो ठगी का मामला आया है इसी तरह का मिर्जापुर के चुनार में भी मुकदमा दर्ज किया गया था जो गिरफ्तार हुए थे और जेल भेजे गए थे मुकदमा अभी विचाराधीन है.

Tag :   #जोगी #ठगी #मिर्जापुर #राशिद #गोंडा

संबंधित पोस्ट