news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : राम का दर्शन करने के लिए महाराष्ट्र से साइकिल यात्रा कर जा रहा अयोध्या यह शख्स

मिर्जापुर : राम का दर्शन करने के लिए महाराष्ट्र से साइकिल यात्रा कर जा रहा अयोध्या यह शख्स

  •   जेपी पटेल
  •  2024-02-12 22:37:20
  •  0

मिर्जापुर : महाराष्ट्र से साइकिल चलाकर अयोध्या जा रहा शख्स, राम भक्त 2000 किलोमीटर साइकिल चलाकर पहुंचा मिर्जापुर जिला मुख्यालय, जिलाधिकारी से लेटर लेकर शख्स आगे हुआ रवाना, इसके पहले भी शख्स ने नेपाल भूटान बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया जा चुका है. पृथ्वी से चांद की दूरी के बराबर तक साइकिल चलाने का शख्स का हैं लक्ष्य.

 

भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा के बाद से राम के दर्शन के लिए अयोध्या जाने वालों की ताता लगा हुआ है. कोई पैदल तो कोई किसी साधन से अयोध्या पहुंचकर राम भगवान का दर्शन कर रहा है, इसी कड़ी में महाराष्ट्र के पुणे जनपद के रहने वाले राम भक्त मल्हारी केशव प्रसाद पवार एक महीने से साइकिल चलाकर मिर्जापुर पहुंचे हैं, जो अयोध्या जा रहे हैं भगवान श्री राम का दर्शन करने. 12 जनवरी को महाराष्ट्र से निकले हैं 2000 किलोमीटर साइकिल चलाकर मिर्जापुर जिला मुख्यालय सोमवार को पहुंचकर जिला अधिकारी से प्रमाण पत्र लेकर आगे के जनपदों के लिए रवाना हो गए. 2300 किलोमीटर यात्रा पूरा कर भगवान श्री राम का दर्शन करेंगे.

 

  चंद्रयान 3 की सफलता को लेकर पूरे विश्व में कामयाबी की चर्चा हुई थी.चंद्रयान की दूरी 3,84,400 किलोमीटर है. राम भक्त मल्हारी केशव प्रसाद भी 3,84,400 किलोमीटर साइकिल चलाने का लक्ष्य रखा है. इतनी दूरी साइकिल चलाकर प्रधानमंत्री ने मोदी को समर्पित करना चाह रहे हैं.इसके पहले भी नेपाल भूटान बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया का सफर कर चुके है. राम भगवान का दर्शन करने के बाद श्रीलंका की यात्रा पर जाएंगे.साथ ही मल्हारी केशव प्रसाद ने बताया कि 10वीं की पढ़ाई करते थे तब से  साइकिल की यात्रा कर रहे हैं. तब से लेकर अबतक  कई साइकल यात्राएं कर चुके हैं. 

Tag :   #महाराष्ट्र #साइकिलयात्रा #अयोध्या #राम #दर्शन #मिर्ज़ापुर

संबंधित पोस्ट