news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : स्कूल गई सीआरपीएफ के मासूम बेटी को प्रबंधक का पैर छूते समय जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने नोच नोच कर किया घायल 

मिर्जापुर : स्कूल गई सीआरपीएफ के मासूम बेटी को प्रबंधक का पैर छूते समय जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने नोच नोच कर किया घायल 

  •   जेपी पटेल
  •  2024-02-09 21:58:19
  •  0

मिर्जापुर : स्कूल गई मासूम छात्रा को जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने नोच नोच कर किया घायल. स्कूल से निकलते समय प्रबंधक का पैर छूते समय कुत्ते ने किया हमला. घायल मासूम को पहुंचाया गया अस्पताल. परिजनों ने थाने में तहरीर देकर प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई की मांग. जिगना थाना क्षेत्र के एमटीएस स्कूल लालापुर का मामला.

 

मिर्जापुर जिगना थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल के प्रबंधक को कुत्ता पालना भारी पड़ गया. स्कूल गई पांच वर्षीय मासूम बच्ची को जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने निशाना बना लिया.पुरा मामला जिगना थाना क्षेत्र के एमटीएस स्कूल लालापुर का मामला हैं.गुरुवार स्कूल गई मासूम समीक्षा जब स्कूल से निकलते समय प्रबंधक का पैर छूने गई तो मौजूद जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने हमला बोल दिया कुत्ते ने जगह-जगह मासूम बच्ची को काट लिया किसी तरह से प्रबंधक ने कुत्ते को बच्ची से अलग किया.घायल बच्ची को आनन फानन में नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जानकारी मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए. घायल बच्ची का हालात गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला मंडलीय अस्पताल के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. घायल बच्ची का इलाज कराकर परिजन घर लेकर चले गए.परिजन प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

 

बताया जा रहा है जिगना थाना क्षेत्र के नगवासी गांव के रहने वाले वरुण कुमार शुक्ल की भतीजी समीक्षा शुक्ला पांच वर्ष की रहने वाली हैं कक्षा एक में पढ़ती है.छात्रा समीक्षा के पिता अनूप कुमार शुक्ला सीआरपीएफ के जवान है जो जम्मू कश्मीर में तैनात है. हर दिन की तरह 8 फरवरी को भी समीक्षा स्कूल गई थी परीक्षा देने के बाद घर लौटने से पहले प्रबंधक का पैर छूने गई तो जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने हमला बोल दिया अब घायल भतीजी को लेकर वरुण कुमार शुक्ला ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है कहां जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने बच्ची को काटा है.स्कूल में चार कुत्ते पाले गए पालने वाले के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए.वही जिगना थाना प्रभारी चंद्रप्रकाश पांडेय ने बताया कि घायल बच्ची के परिजनों ने तीन लोगो के खिलाफ तहरीर दी है.मुकदमा दर्ज कर ली गयी हैं जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी.  

Tag :   #मासूम _छात्रा #कुत्ते _ने_काटा #मिर्जापुर #छात्रा_घायल #स्कूल

संबंधित पोस्ट