मिर्जापुर : शादी के बाद पति ने पत्नी को बनाया करोड़ का मालकिन.पत्नी ने झूठे घरेलू हिंसा का मुकदम पति समेत परिवार पर दर्ज कराकर घर से किया बेदखल,पीड़ित पति जिला मुख्यालय पर धरने पर बैठाकर मांग रहा गुजारे भत्ते की भीख. मुकदमा दर्ज हो जाने के बाद कर चुका है 15 लाख खर्च,ओमान में नौकरी कर भेजता था पति पत्नी को पैसा.
शादी के बाद विदेश में नौकरी कर पति ने पत्नी को बनाए करोड़ों का मालकिन. पत्नी ने अपने पति को ही घर से किया बेदखल अब पति पत्नी के गुजारा भत्ता के लिए मांग रहा भीख.पूरा मामला मिर्जापुर जनपद के नगर क्षेत्र के शिवाला महंत का है जहां के रहने वाले कमाल अहमद ओमान में नौकरी किया करते हैं.नौकरी छोड़कर मिर्जापुर के जिला मुख्यालय पर पहुंचकर पत्नी के खिलाफ धरने पर बैठकर पत्नी गुजारा भत्ता भीख मांग रहे हैं.कमाल अहमद का आरोप है कि ओमान में नौकरी कर पैसा भेजा किया करते थे करोड रुपए की संपत्ति बनाने के बाद अब पत्नी घर को हड़पकर हमे घर से बेदखल कर दिया है. इसके साथ ही भाई भाभी और मेरे ऊपर घरेलू हिंसा का मुकदमा दर्ज कर दिया है. मुकदमा दर्ज होने के बाद कुल 15 लाख रुपए खर्च हो चुके हैं अभी तक पत्नी प्रताड़ित कर रही है. जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की है.
कमाल अहमद का विवाह 1992 में हुआ था,तीन बच्चे हैं. कमाल अहमद का कहना है कि पांच साल पहले बीबी ने मेरे और माता-पिता, भाई भाभी के नाम कई मुकदमे दर्ज करा दिया है. मुकदमे के लिए ओमान देश से आने जाने में लाखों खर्च हो गए.पूरा परिवार बिखर गया, पत्नी के द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे झूठे है इसके लिए कई साक्ष्य दिए पर कोई सुनवाई नहीं हुई. मजबूर होकर कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठना पड़ रहा है. साथ ही लोगो से अपील किया कहा पत्नी की नाम कभी प्रॉपर्टी किसी को नहीं करनी चाहिए उनके नाम हो जाने से ज्यादातर इसी तरह से लोग परेशान हुआ करते हैं. औरतों के लिए बहुत कानून है लेकिन पुरुषों के लिए बहुत कम कानून है. औरत दोषी है तो उनको भी सजा होनी चाहिए.
Tag : #पत्नीगुजाराभत्ताभीख #मिर्जापुर #जिलामुख्यालय #पुलिस #न्यूज़अड्डाक्लिकCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.