news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : सोना बेचने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश,पांच गिरफ्तार, सोना था नकली

मिर्जापुर : सोना बेचने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश,पांच गिरफ्तार, सोना था नकली

  •   जेपी पटेल
  •  2024-02-06 16:12:23
  •  0

मिर्जापुर : विंध्याचल पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नकली सोने की गिन्नी बेचकर ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, पांच शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार,इनके कब्जे से हजारों रुपए नगद और पीलीधातु की गिन्नी किया बरामद.फर्जी सिम से कॉल कर फसाते थे ठग,दो शिक्षकों को काल कर नकली सोने की गिन्नी बेच कर हुए थे फरार. शिक्षकों के तहरीर पर पुलिस ने की कार्रवाई.

 

मिर्जापुर जनपद में पुलिस ने नकली सोने को असली बताकर शिक्षकों के साथ ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने पांच सदस्य को गिरफ्तार किया है. इनके पास से नकली सोने बेचने का 75000 रुपये नगद और 8 पीली धातु की गिन्नी को बरामद किया है. दरअसल विंध्याचल थाने में दो फरवरी को चुनार थाना क्षेत्र के कैलहट के रहने वाले शिक्षक चंद्रशेखर सिंह और तीन फरवरी को चुनार थाना क्षेत्र के नियामतपीयूर खुर्द के रहने वाले शिक्षक श्याम बहादुर सिंह ने तहरीर देकर आरोप लगाया था कि अज्ञात मोबाइल नंबर से फोन कर ठगों ने बताया कि मकान के नीवं की खुदाई से सोना प्राप्त हुआ है उसे बेचना चाहते हैं. लालच में आकर शिक्षकों ने उसे खरीद लिया एक ने तीन लाख 10 हजार रुपए तो एक में 2 लाख 16 हजार देकर नकली सोने की गिन्नी प्राप्त कर लिया. बाद में पता चला कि यह असली सोना नहीं है नकली है, ठगी के शिकार होने पर विंध्याचल कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पांच ठगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर जेल भेज दिया है.

 

अपर पुलिस अधीक्षक नितेश कुमार सिंह ने पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष में मंगलवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि नकली सोना को असली सोना बताकर बेचने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 75000 रुपये नकली सोने के बेचने का पैसा और 8 पीली धातु को बरामद किया गया है. गिरफ्तार ठगों ने शिक्षकों से ठगी किया था. गिरफ्तार संजय लाल सुनील कुमार दादर कला विंध्याचल के रहने वाले ,तो बिलेन्द्र कुमार बिंद विसहिजन खुर्द थाना मेजा प्रयागराज के साथ गौतम कुमार मुराजपुर थाना जिगना जनपद मिर्जापुर भगवान दास बलीपुर विजयपुर थाना विंध्याचल को गिरफ्तार किया गया है इनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.

Tag :   #नकलीसोना #गिरफ्तार #पुलिस #मिर्जापुर #न्यूज़अड्डाक्लिक

संबंधित पोस्ट