news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : होमगार्ड अजय कुमार की हार्ट अटैक से हुई मौत

मिर्जापुर : होमगार्ड अजय कुमार की हार्ट अटैक से हुई मौत

  •   जेपी पटेल
  •  2024-02-05 21:44:44
  •  0

मिर्जापुर अदलहाट थाना क्षेत्र के श्रीपुर गांव के रहने वाले अजय कुमार होमगार्ड की सोमवार को सुबह हार्ट अटैक आने से घर पर ही मौत हो गई.परिजनों ने इसकी सूचना विभागीय उच्चाधिकारियों को दी.मौके पर होमगार्ड कमांडेंट पहुंचकर सम्मान पूर्वक सलामी देकर अंतिम संस्कार कराया

 

अदलहाट थाना स्थित नरायनपुर पुलिस चौकी में होमगार्ड के पद पर कार्यरत था.रविवार को ड्यूटी करके रात्रि में अपने घर आया था.सोमवार की सुबह ड्यूटी पर जा रहे थे कि एकाएक हार्ट अटैक आने से घर पर ही मौत हो गई.परिजनों ने इसकी सूचना विभागीय अधिकारियों को दी. जिसमें होमगार्ड कमांटेंट जय प्रकाश मिश्र, मनोज कुमार उपाध्याय,संतोष शर्मा, प्रमोद कुमार सहित नरायनपुर कंपनी के जवानों ने चुनार घाट पर पहुंचकर सम्मान पूर्वक सलामी देकर दाह संस्कार कराया.मृतक को दो लड़का व एक लड़की है.असामयिक मौत पर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.इस सम्बंध में थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र भूषण मौर्य ने बताया कि होमगार्ड की हार्ट अटैक आने से घर पर ही मौत हो गई है.

Tag :   #हार्टअटैक #मौत #पुलिस #मिर्जापुर #न्यूज़अड्डाक्लिक

संबंधित पोस्ट