मिर्जापुर : समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उत्तम पहुंचे विंध्याचल धाम किया मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन,इसके बाद कंतित शरीफ में चादर चढ़कर किया दुआ, उत्तर प्रदेश सरकार के बजट को लेकर कहा जितने भी बजट आए हैं सब निराशाजनक बजट रहे,भारतीय जनता पार्टी का आठवां बजट है इस बजट का दुरुपयोग हुआ है वह पूरा ऑडिट रिपोर्ट में है.
लोकसभा चुनाव का भले ही अभी ऐलान न हुआ हो मगर समाजवादी पार्टी ने केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के गढ़ में सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को लोकसभा चुनाव का प्रभारी बनाकर एनडीए गठबंधन की धड़कन बढ़ा दी है. सपा प्रदेश अध्यक्ष ने मिर्जापुर लोकसभा के दौरे पर हैं दूसरे दिन उन्होंने विंध्याचल धाम पहुंचकर मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन कर कंतित शरीफ के मजार पर पहुंचकर चादर चढ़ा कर दुआ किया है. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी से बागी हुए नेता मनोज श्रीवास्तव के घर पहुंच कर मुलाकात की है. वही पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने उत्तर प्रदेश सरकार के बजट को लेकर निशाना साधा कहा बजट को मैंने अभी पढ़ा नहीं है, लेकिन बजट को मैं इतना जानता हूं जितने भी बजट अभी तक आए हैं सब निराशा जनक हैं. भारतीय जनता पार्टी का यह आठवां बजट है इस बजट का जिस ततरीके से दुरुपयोग हुआ है वह पूरा ऑडिट रिपोर्ट में है.
नगर पालिका चुनाव में बागी हुए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मनोज श्रीवास्तव लगातार भारतीय जनता पार्टी के साथ मिर्जापुर के सांसद और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल पर हमलावर रहते हैं इसी का फायदा उठाने के लिए समाजवादी पार्टी प्रयास में लगी है.कुछ दिन पहले समाजवादी पार्टी के विधायक पलवी पटेल मनोज श्रीवास्तव के घर पहुंची थी तो आज सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम उनके घर पहुंच कर मुलाकात की है.कयास लगाया जा रहा है जल्द ही मनोज श्रीवास्तव सपा में शामिल हो सकते हैं और लोकसभा चुनाव की दावेदारी कर सकते हैं. प्रदेश अध्यक्ष उत्तम ने कहा कि मनोज श्रीवास्तव समाजसेवी हैं उनसे शिष्टाचार भेंट करने आया हूं. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तैयारी को लेकर मुझे भेजा है.मै प्रयास करूंगा कि यहां से समाजवादी पार्टी जीत कर जाए.
Tag : #नरेशउत्तम #लोकसभाचुनाव #समाजवादीपार्टी #मिर्जापुर #न्यूज़अड्डाक्लिक
Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.