मिर्जापुर : मनचले युवक से परेशान ग्रामीणों ने बिजली के पोल के सहारे रस्सी से बांधा.घंटों बिजली के पोल में बंदे युवक ठंड में रहा ठिठुरता. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोल में बंधे युवक को छुड़वाकर ले गई थाने.बिजली के पोल में बंधे युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवक को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ. लालगंज थाना क्षेत्र के मुंशीपुरा गांव का मामला.
मिर्जापुर जनपद के एक गांव के मनचले से परेशान ग्रामीणों ने भीषण ठंड में खुले आसमान के नीचे बिजली के पोल के सहारे रस्सी से बांध दिया.रस्सी से बंधे युवक को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई ,सभी तमस बिन बने हुए थे.घंटों युवक बिजली के पोल से बंधा रहा इसकी सूचना किसी ग्रामीण ने पुलिस को दे दी. मौके पर पहुंची 112 पुलिस ने रस्सी से बंधे युवक को छुड़वाकर थाने ले गई. पूरा मामला लालगंज थाना क्षेत्र के मुंशीपुरा गांव का है. बताया जा रहा है मनचला युवक पिछले तीन सालों से महिलाओं और लड़कियों को परेशान किया करता चला रहा है. कभी किसी के कपड़े उठा ले जाता है तो कभी बाहर जाने पर दौड़ा लेता था. मंगलवार को एक नाबालिग लड़की को अकेले में पाकर दबोच लिया जिससे नाराज ग्रामीणों ने युवक को रस्सी से बिजली के पोल में बांध दिया. रस्सी के बंधे युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि लालगंज थाना क्षेत्र के मुंशीपुरा गांव में एक युवक की अजीब हरकतों से परेशान ग्रामीणों ने बिजली के पोल के सहारे रस्सी से बांध दिया था.युवक मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है.सूचना पर 112 की पुलिस मौके पहुंचकर युवक को रस्सी से छुड़वाकर थाने ले आई है. पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है
Tag : #वायरलविडियो #मिर्जापुर #पुलिस #न्यूज़अड्डाक्लिक #रस्सीबांधाCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.