news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर: लोकसभा चुनाव में प्रयोग होने जा रहे असलहा फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़

मिर्जापुर: लोकसभा चुनाव में प्रयोग होने जा रहे असलहा फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़

  •   जेपी पटेल
  •  2024-02-05 17:46:10
  •  0

मिर्जापुर: लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अवैध असलहा फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़, पुलिस ने असला बनाने के समान के साथ तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार, मिर्जापुर के साथ ही आसपास जनपदों में किया करते थे सप्लाई. लोकसभा चुनाव में कर सकते थे माहौल खराब.लालगंज थाना क्षेत्र के ददरी गांव का मामला.

 

लोकसभा चुनाव के पहले मिर्जापुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.सालों से चल रहे अवैध असलहा  फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है.अवैध असलहा फैक्ट्री चलाने वाले बदमाश लोकसभा चुनाव में सप्लाई कर माहौल खराब करने के फिराक में थे. फैक्ट्री का संचालन करने वाला सरगना जितेंद्र कुमार 15000 का इनामिया है ,जिसके खिलाफ लालगंज और देहात कोतवाली में मुकदमा दर्ज. कई दिनों से फरार चल रहा था पुलिस ने मुखबिर के सूचना पर लालगंज थाना क्षेत्र के ददरी गांव में पहुंचकर असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. फैक्ट्री से चार तमंचा के साथ असलहा बनाने वाले सामग्री को बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपी जितेंद्र कुमार बिशरी सुभाष थाना कोराव जनपद प्रयागराज,अनुराग कुमार पियरी थाना मांडा जनपद प्रयागराज तो वहीं दयाशंकर बिंद ददरी केवटान लालगंज जनपद मिर्जापुर करने वाला है. पुलिस ने पूछताछ कर सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है और उनके अन्य साथियों के तलाश में जुड़ गई है.

 

अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने मंगलवार को पुलिस लाइन मनोरंजन कक्ष में प्रवेश प्रेस वार्ता कर बताया कि अवैध असला फैक्ट्री का भंडाफोड़ लालगंज पुलिस ने किया है. लोकसभा चुनाव में माहौल खराब कर सकते थे. अवैध असलहा 4000 से लेकर 6000 के बीच में बेचा करते थे. जितेंद्र कुमार अपने भांजे अनुराग कुमार के साथ प्रयागराज से ददरी गांव में दयाशंकर बिंद के पास तमंचे की मरम्मत कराने और बिक्री के लिए पहुंचा था इस दौरान मुखबिर की सूचना पर तीनों को गिरफ्तार किया गया है.यह शातिर बदमाश है सभी से पूछताछ कर जेल भेजा जा रहा है इनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.

Tag :   #भंडाफोड़ #पुलिस #मिर्जापुर #असलाह #न्यूज़अड्डाक्लिक #लोकसभाचुनाव

संबंधित पोस्ट