news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : क्या अनुप्रिया पटेल को कमजोर करने के लिए अखिलेश यादव ने नरेश उत्तम पटेल को दी बड़ी जिम्मेदारी!

मिर्जापुर : क्या अनुप्रिया पटेल को कमजोर करने के लिए अखिलेश यादव ने नरेश उत्तम पटेल को दी बड़ी जिम्मेदारी!

  •   जेपी पटेल
  •  2024-02-03 15:32:28
  •  0

मिर्जापुर लोकसभा सीट कुर्मी बहुल सीट हैं.अखिलेश यादव ने नरेश उत्तम पटेल को मिर्जापुर लोकसभा का चुनाव प्रभारी बनाकर ठंड में राजनीति परा गर्म कर दिया है. वर्तमान में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर लोकसभा से सांसद हैं.

 

लोकसभा चुनाव 2024 का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे पार्टियां अपनी तैयारियां शुरू कर दी है.समाजवादी पार्टी भी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गयी है.सपा एनडीए गठबंधन को मात देने के लिए सीटों पर मंथन शुरू कर दिया है. समाजवादी पार्टी ने एनडीए गठबंधन के सहयोगी पार्टी अपनादल (एस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के गढ़ में सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को मिर्जापुर का लोकसभा प्रभारी घोषित कर ठंड में राजनीति पारा गर्म कर दिया है. कुर्मी बहुल सीट पर सपा ने नरेश उत्तम पटेल को लोकसभा चुनाव का प्रभारी बनाकर एनडीए गठबंधन को चुनाव जितने में रोकने का प्रयास करेगा.

 

मिर्जापुर लोकसभा सीट से वर्तमान में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल सांसद हैं.सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को 30 जनवरी को मिर्जापुर लोकसभा चुनाव का प्रभारी घोषित किया है. मिर्जापुर लोकसभा सीट कुर्मी बहुल सीट हैं.अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल भी कुर्मी समाज से आती हैं. अखिलेश यादव ने भी कुर्मी समाज से ही आने वाले नरेश उत्तम पटेल जो समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हैं उनपर मिर्जापुर लोकसभा चुनाव जिताने का दांव लगा दी है.मिर्जापुर की जिम्मेदारी मिलने से नरेश उत्तम पटेल का शाख भी दांव पर लग गया हैं. 

 

 

अनुप्रिया पटेल पहली बार लोकसभा 2014 का चुनाव भाजपा गठबंधन से लड़ी थी जीत कर मोदी सरकार में स्वास्थ्य राज्य मंत्री थी.लोकसभा 2019 में भी दूसरी बार चुनाव जीत दर्ज की जो वर्तमान में वाणिज्य व उद्योग राज्य मंत्री है. अनुप्रिया पटेल दूसरी बार अपने काम के बल पर चुनाव जीत दर्ज की थी अनुप्रिया पटेल ने 10 सालों में कई बड़े काम मिर्जापुर लोकसभा सीट पर की है. मेडिकल कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय, नेशनल हाईवे सड़क,इंडियन आयल टर्मिनल, रेलवे स्टेशन के सेकंड द्वार का निर्माण के साथ स्वास्थ्य क्षेत्र में विभिन्न काम किया है.ऐसे में समाजवादी पार्टी ने नरेश उत्तम पटेल को लोकसभा चुनाव प्रभारी बनाकर उतारा है अब देखना होगा अनुप्रिया पटेल के वोटरों में कितना सेंध लगा पाते हैं.

Tag :   #नरेशउत्तमपटेल #अनुप्रियापटेल #लोकसभा #चुनाव #मिर्जापुर #न्यूज़अड्डाक्लिक

संबंधित पोस्ट