news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : कामकाज छोड़ इलेक्ट्रीशियन युवक साइकिल से निकला धार्मिक तीर्थ यात्रा पर

मिर्जापुर : कामकाज छोड़ इलेक्ट्रीशियन युवक साइकिल से निकला धार्मिक तीर्थ यात्रा पर

  •   जेपी पटेल
  •  2024-02-01 14:29:27
  •  0

मिर्जापुर: साइकिल सवार युवक ग्वालियर से निकलकर कर रहा विभिन्न धार्मिक स्थलों का दर्शन, भगवान श्रीराम का दर्शन करने के बाद बदला अपना प्लान, काशी विंध्याचल दर्शन करने के बाद रवाना हुआ प्रयागराज चित्रकूट. एक साल में घूम घूम कर करेगा हर धार्मिक स्थलों का दर्शन. इलेक्ट्रिशियन का कामकाज छोड़ युवक कर रहा दर्शन.

 

भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के बाद से अयोध्या में राम भक्तों का ताता लगा हुआ है.हर भारतवासी राम के दर्शन के लिए उत्साहित है. इसी क्रम में मध्यप्रदेश के ग्वालियर का एक युवक चर्चा में है, जो ग्वालियर से अयोध्या तक साइकिल से यात्रा कर रामलाल का दर्शन करने के बाद साइकिल से अन्य धार्मिक स्थलों के लिए निकल पड़ा है. इलेक्ट्रिशियन का काम करने वाला युवक अनुराग गुप्ता का कहना है कि काम का छोड़कर राम भगवान का दर्शन करने के लिए निकला था भगवान राम का दर्शन करने के बाद मन बदल गया अब हम सभी धार्मिक स्थलों का दर्शन करने के लिए निकले हुए हैं. 15 जनवरी को ग्वालियर से निकले थे 23 जनवरी को अयोध्या पहुंचकर रामलला का दर्शन किया था.28 जनवरी को वाराणसी पहुंचकर काशी विश्वनाथ के दर्शन करने के बाद एक फरवरी को मिर्जापुर के विंध्याचल धाम पहुंचकर मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया हूं. अब यहां से प्रयागराज और चित्रकूट के लिए रवाना हो रहे हैं अभी तक 800 किलोमीटर साइकिल चला चुका हूं आगे 17 से 18000 किलोमीटर साइकिल चलाने का प्लान है.

 

मध्यप्रदेश ग्वालियर का रहने वाले अनुराग गुप्ता इलेक्ट्रिशियन का काम करते हैं कामकाज को छोड़कर भीषड़ ठंड में भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या दर्शन करने का प्लान बनाया ग्वालियर से अयोध्या तक की यात्रा साइकिल से कर भगवान श्री राम का दर्शन करने के बाद मन बदल दिया. न्यूज़ अड्डाक्लिक से बात करते हुए अनुराग गुप्ता ने कहा कि भगवान राम लाल के दर्शन के लिए निकला था मगर अब हम सभी धार्मिक स्थलों पर दर्शन करने के लिए मन बना लिया है. 12 ज्योतिर्लिंग चारो धाम की यात्रा करना है. 6 महीने से लेकर एक साल तक लग सकता है अब हम साइकिल से ही पूरा इसे करेंगे. अभी अयोध्या काशी जौनपुर मिर्जापुर के विंध्याचल तक यात्रा कर दर्शन पूजन करने के बाद अब हम प्रयागराज चित्रकूट के लिए निकल रहे हैं.वहां से फिर मैहर उज्जैन महाकालेश्वर का दर्शन करेंगे आगे इसी तरह से हमारा यात्रा जारी रहेगा. आखिर में भगवान श्री राम का दर्शन कर समाप्त किया जाएगा क्योंकि भगवान श्री राम के दर्शन के बाद से ही मेरा मन हर धार्मिक स्थलों के लिए बन गया था.

Tag :   #साइकिलसेतीर्थयात्रा #न्यूज़अड्डाक्लिक #मिर्जापुर #अनुरागगुप्ता #विंध्याचल #ग्वालियर

संबंधित पोस्ट