लोकसभा चुनाव के पहले अपना दल कमेरवादी पार्टी की नेता व सपा विधायक पल्लवी पटेल अपनी छोटी बहन केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के संसदीय क्षेत्र के वोटरों में सेंध लगाने की कर रही कोशिश,जन संवाद यात्रा के तहत नुक्कड़ सभा कर भारतीय जनता पार्टी सरकार पर जमकर निशाना साधा. राम मंदिर को लेकर कहां जिसने सबको बनाया है उसका घर आप बनाओगे, जितना पैसा मंदिर और प्राण प्रतिष्ठा में खर्च किया गया अगर वह पैसा समाज को दिया होता तो हर घर पर छत पड़ जाती और सबके जेब में पैसे भी आ जाते.झोला भर भर के लोगों ने दान किया घर तक प्रसाद नहीं पहुंचा. लोकसभा 2024 चुनाव में आपको मौका मिल रहा है.हम हाथ जोड़कर आप से विनती करती हूं जैसे सिराथू के लोगों ने परिवर्तन करके दिखाया था उसी तरह आप लोग भी मिर्जापुर में सत्ता परिवर्तन करके दिखाएंगे.
लोकसभा चुनाव 2024 का ऐलान भले अभी न हुआ हो मगर सभी पार्टियों अभी से चुनावी मैदान में कूद पड़े है.समाजवादी पार्टी की सहयोगी पार्टी अपना दल कमेरावादी की झांसी से निकला जन संवाद यात्रा 11 वें दिन मिर्जापुर के छानबे विधानसभा पहुंचा. जनसंवाद यात्रा का नेतृत्व कर रही अपना दल कमेरावादी पार्टी की नेता व सपा के विधायक पल्लवी पटेल ने जगह-जगह लोकसभा 2024 के चुनाव को लेकर सभा की है.नुक्कड़ सभा में संबोधित करते हुए पल्लवी पटेल ने भारतीय जनता पार्टी के सरकार पर जमकर निशाना साधा. राम मंदिर निर्माण और भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कहा 70 से 80 दिन हो गए लोगों बीच गाजे बाजे के साथ माहौल बनाया जा रहा है. आप 24 घंटे रमे रहो एक घंटा पूजा करो या एक सेकंड पूजा करो या तब तक करते रहो जब तक आपके ईवीएम में बटन दबाने का आ जाए यह आपका विषय है और श्रद्धा आस्था है, इस पर हमको कुछ नहीं कहना, लेकिन हम आज आप से एक सवाल पूछते हैं की भारतीय समाज में क्या भगवान राम के लिए पहले आस्था कम थी, पहले भी आपकी आस्था थी आज भी है कल भी रहेगी, तो मंदिर बनने से क्या हुआ.आप लोगों ने झोला भर भर के दान दिया, घर पर प्रसाद तक नहीं पहुंचा. जिसने सबको बनाया है उसका घर आप बनाओगे बल्कि जितना पैसा चला गया मंदिर बनाने और भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा में अगर वह पैसा समाज में दे दिया गया होता तो हर घर पर छत पड़ गई होती और आपसबके जेब में कुछ पैसे आ जाते.
अपना दल कमेरवादी पार्टी की नेता व सपा विधायक पल्लवी पटेल ने 2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को हराकर समाजवादी पार्टी के टिकट पर जीतकर विधानसभा पहुंची है.समाजवादी पार्टी पल्लवी पटेल को लोकसभा 2024 के चुनाव का भी जिम्मेदारी दी है जिसको लेकर पल्लवी पटेल झांसी से जन संवाद यात्रा लेकर निकली हुई है हालांकि मिर्जापुर पहुंचने पर उन्होंने पत्रकारों से कोई वार्ता नहीं किया मंच से नुक्कड़ सभा में संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर लगातार हमला बोलते नजर आई है. लोकसभा 2024 के चुनाव को लेकर कहा बदलाव करने का मौका आपको आ रहा है. नुक्कड़ सभा मे मौजूद महिलाओं से कहा हम हाथ जोड़कर विनती करती हूं की आप लोग सुबह से लाइन में लग जाइयेगा जैसे सिराथू की जनता ने 2022 के विधानसभा चुनाव में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को हराकर परिवर्तन कर दिया था उसी तरह लोकसभा 2024 चुनाव में मिर्जापुर सत्ता परिवर्तन करके आपको दिखाना है.महिलाओं से कहा आप देश के आधी आबादी हो, देश की बर्बादी होगी तो आधी आबादी की भी जिम्मेदारी होगी इस लिए जिस दिन वोट दबाने का होगा उसे दिन सही तरीके से खड़े हो जाओगे तो मिर्जापुर में सत्ता परिवर्तन होकर रहेगा
Tag : #पल्लवीपटेल #समाजवादीपार्टी #अपनादलकमेरावादी #मिर्जापुर #न्यूज़अड्डाक्लिक #लोकसभाचुनाव2024 #जनसंवादयात्राCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.