मिर्जापुर : केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल पहुंची मिर्जापुर.बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एनडीए घटक में शामिल होने और राजद के तेजस्वी यादव के घर ईडी के छापे मारी को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि नीतीश कुमार की घर वापसी हुई है वह हमारे पुराने सहयोगी थे, बीच में जरूर कुछ नाराजगी की वजह से चले गए थे उनके आने से एनडीए घटक को मजबूती मिलेगी साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार एनडीए घटक 2024 में हैट्रिक लगाएगी.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक बार फिर एनडीए में शामिल होने को लेकर पूरे देश भर में राजनीति पर गर्म है.इंडिया गठबंधन जहां नीतीश कुमार को लेकर लगातार हमला बोल रहा है तो वही भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी पार्टी अपना दल एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है.पत्रकारों ने सवाल किया कि नीतीश कुमार को एनडीए में शामिल होते ही राजद के नेता तेजस्वी यादव के घर ईडी का छापा पड़ गया है इसको लेकर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की घर वापसी हुई है वह हमारे एनडीए के पुराने सहयोगी हैं. बीच में जरूर उनके कुछ नाराज़गी थी वह चले गए थे हमें खुशी है वह अपने पुराने घर में वापस आए हैं. नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को एनडीए में आने से हमरा गठबंधन और मजबूत हुआ है. हमें पूरा विश्वास है प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन एक बार फिर तीसरी बार हैट्रिक लगाएगा और देश के अंदर एक बार फिर सेवा करने का अवसर मिलेगा. केंद्रीय मंत्री व मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने सोमवार को बड़ी सौगात दी है .आमघाट रेलवे ओवरब्रिज का शिलान्यास किया है.ओवर ब्रिज बन जाने से शहर वासियों को जाम से छुटकारा मिलेगा.कई सालों से इलाके की जनता मांग कर रही थी. रेलवे फाटक बंद हो जाने से मिर्जापुर चुनार मार्ग पर जाने वाले राहगीरों को घंटों से झेलना पड़ता था. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने शिलान्यास करने के बाद कहा कि जनता की कई दिनों की मांग को आज पूरा किया जा रहा है 63 करोड़ की लागत से यह ओवर ब्रिज दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा.रेलवे फाटक से आने जाने वालों को 2 साल बाद रुकना नहीं पड़ेगा. सीधे मिर्जापुर से चुनार की तरफ निकल जाएंगे.
Tag : #नीतीशकुमार #अनुप्रियापटेल #मिर्जापुर #न्यूज़अड्डाक्लिक #सौगातCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.