मिर्जापुर : मां विंध्यवासिनी के दरबार में दर्शनार्थी के जेब से मोबाइल चोरी करना जेबकतरे को महंगा पड़ गया. महिला दर्शनार्थी ने दौड़ा कर जेबकतरे के जेब से मोबाइल बरामद करते हुए शोर मचा दिया है. शोर सुनकर लोग इकट्ठा हो गए जेबकतरे की जमकर धुनाई कर दी.सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेबकतरे को पड़कर थाने ले गयी. जेबकतरे की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मिर्जापुर के विश्व प्रसिद्ध विंध्याचल धाम में जेबकतरों का आतंक है. दर्शन करने आए श्रद्धालुओं को आये दिन जेब कतरे निशाना बना रहे हैं.ताजा मामला दिल्ली से विंध्याचल दर्शन करने आई महिला दर्शनार्थी का है.मां विन्ध्वासिनी का दर्शन करने जा रही महिला का जेबकतरे ने पीछे से जेब मे रखे मोबाइल को निकाल लिया.मोबाइल निकल जाने के एहसास होने पर महिला ने दौड़ाकर जेबकतरे को पकड़ लिया और उसके जेब से मोबाइल बरामद कर शोर मचाने लगी इस दौरान आसपास के लोग इकट्ठा हो गए जेबकतरे युवक को पकड़ कर हाथ पैर से जमकर पिटाई कर दी. भीड़ ने जेबकतरे युवक को पिट कर पुलिस को सौंप दिया.
पश्चिम बंगाल की महिला मोनिका राठी ने बताया दिल्ली से विंध्याचल धाम में रविवार को दर्शन करने आयी थी.दर्शन करने जा रही थी कि रास्ते में ही जेब काटने वाला पीछे से आकर मेरे जेब से मोबाइल निकाल कर भागने लगा.मुझे मोबाइल चोरी होने की आशंका हुई. जिसे पकड़ा तो मोबाइल उसके जेब से बरामद हुआ.वही क्षेत्राधिकारी नगर मनोज कुमार गुप्ता ने बताया की मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने आई एक महिला ने तहरीर दिया है.जेबकतरे ने जेब से मोबाइल निकाल लिया था जिसे महिला ने पकड़ लिया था.महिला के तहरीर पर आरोपी जेबकतरे को हिरासत में लिया गया है मामले की जांच की जा रही कार्यवाही किया जायेगा.
Tag : #जेबकतरेकीपिटाई #विंध्याचल #दर्शनार्थी #न्यूज़अड्डाक्लिक #मिर्ज़ापुरCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.