news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर: सर्राफा व्यापारी को गोली मारकर हुए लूट कांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश,बिहार के बदमाश ने साथियों के मिलकर दिया था घटना को अंजाम

मिर्जापुर: सर्राफा व्यापारी को गोली मारकर हुए लूट कांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश,बिहार के बदमाश ने साथियों के मिलकर दिया था घटना को अंजाम

  •   जेपी पटेल
  •  2024-01-27 19:59:46
  •  0

मिर्जापुर मड़िहान क्षेत्र में व्यापारी को गोली मार कर हुए लूट कांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. लूट कांड में शामिल चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया है. दोनो बदमाशो का मिर्ज़ापुर ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है. 15 जनवरी को बेखौफ बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया था.रात में सर्राफा व्यापारी की कार रोक कर सोने चांदी से भरे बैग को लूट कर व्यापारी के कमर में गोली मारकर घायल कर दिया था. पुलिस ने उनके पास से लूटे गए सभी सामान को बरामद कर लिया है.

 

मिर्जापुर जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र के कलवारी इलाके में 15 जनवरी को रात में सर्राफा व्यापारी के वापस होने पर सेलेरियो कार सवार बदमाशों ने कार सवार व्यापारी के आगे गाड़ी रोककर आभूषणों से भरे बैग और नगद लूटकर फरार हो गए थे साथ ही व्यापारी के कमर में गोली बदमाशों ने मार दी थी घायल व्यापारी को ट्रामा सेंटर वाराणसी पहुंचाया गया था जहां इलाज के बाद ठीक हो गया. सर्राफा व्यापारी अजीत कुमार केसरी के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. शुक्रवार को मड़िहान पुलिस,एसओजी और सर्विलांस की संयुक्त छापेमारी में दो बदमाश शैलेंद्र चौहान व अंकित चौहान को गिरफ्तार कर लूट गए आभूषण की बरामद कर ली.इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि दो बदमाश और छिपे हुए हैं जब उनको पकड़ने पुलिस टीम गयी तो दो बदमाश रामनिवास व धनंजय चौहान ने पुलिस पर फायरिंग कर दिया पुलिस ने जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैर पर गोली मारकर घायल कर दिया. दोनों का मंडलीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.

 

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष में प्रेस वार्ता कर बताया सर्राफा व्यापारी लूट कांड का मास्टरमाइंड शैलेंद्र चौहान है. जिसका आपराधिक इतिहास है. शैलेंद्र चौहान बिहार के रोहतास का रहने वाला है. मिर्जापुर मड़िहान क्षेत्र के मटिहानी और अटारी गांव के रहने वाले धनंजय चौहान ,रामनिवास और अंकित चौहान के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था. मुठभेड़ में घायल दोनों बदमाश रामनिवास और धनंजय चौहान को पकड़ने के लिए 25-25 हजार इनाम भी रखा गया था. इन बदमाशों ने दुकान बंद कर वापस हो रहे हैं सर्राफा व्यापारी अजय केसरी और अजीत केसरी की गाड़ी को रोक लिया था जिसमें अजय केसरी को बोली मारी गई थी और सोने चांदी और नगद लूटकर फरार हो गए थे. इनकेपास से लूटी गए सोने चांदी और नगद के साथ घटना प्रयोग है की गई गाड़ी को बरामद करते हुए जेल भेजा जा रहा है.

Tag :   #पुलिस _बदमाशों_मुठभेड़ #मिर्जापुर #पुलिस #न्यूज़अड्डाक्लिक #सर्राफाव्यापारी #लूटकांड

संबंधित पोस्ट