मिर्जापुर : हस्त निर्मित दरी के क्षेत्र में काम करने वाले मिर्जापुर के खलील अहमद को भी पद्मश्री मिलेगा.पद्मश्री पाने वाले खलील अहमद हाथ से बनी दरी कि डिजाइन और बुनाई करते है. खलील अहमद का परिवार तीन पीढ़ियों से यह काम कर रहा है. इन्हें पहले शिल्प गुरु के अवार्ड से नवाजा जा चुका है. खलील अहमद की बुनी हुई दरी जापान के प्रधानमंत्री को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भेंट कर चुके हैं. पद्मश्री अवार्ड की घोषणा होने पर खलील अहमद बेहद खुश हैं और प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया है.
भारत सरकार ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्मश्री पुरस्कार की घोषणा कर दी हैं.मिर्ज़ापुर शहर के इमामबाड़ा मोहल्ला में रहने वाले 70 वर्षीय खलील अहमद को भी पद्मा श्री अवार्ड से नवाजा जाएगा. खलील अहमद का परिवार तीन पीढ़ियों से हस्त निर्मित दरी कला के क्षेत्र में काम कर रही हैं. घर पर हाथ से दरी की बुनाई का काम किया जाता है.खलील अहमद 15 साल कितने तब से काम में जुट गए थे, 5000 लोगों को काम भी सीख चुके हैं.2003 में राष्ट्पति एपीजे अब्दुल कलाम ने नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया था,वही 2008 में वस्त्र मंत्रालय के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार शिल्प गुरु के रूप में पुरस्कृत किये गये थे.कालीन क्राफ्ट में राष्ट्रीय पुरस्कार वर्ष 2007 में भी मिल चुका है, साथ ही 26 जनवरी 2018 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सम्मानित कर चुके हैं.पद्मश्री पुरस्कर के लिए गुरुवार के रात में गृह मंत्रालय से फोन आने पर बहुत खुश है.
खलील अहमद को प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई भी पीएमओ बोला चुके हैं.तत्कालीन मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि क्या परेशानी होती है तो पैसे की कमी बताई थी तो उन्होंने 2 लाख का कार्ड दिया था और हर बैंक से पैसा लेने के लिए. विदेशियों को हाथ की काम को ज्यादा पसंद है.पीएम नरेंद्र मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री को खलील अहमद के हाथों के बनी डिजाइन की दरी को 2018 में गिफ्ट किया था. खलील अहमद के हाथों से बनी दरी नए संसद भवन में भी लगाए गए हैं.
मिर्जापुर की दरी को जीआई टैग मिल चुका है. मिर्जापुर की कालीन देश-विदेश में अपनी पहचान बना चुकी है.उसमे हस्त निर्मित दरी बेहद खास है. मिर्जापुर जनपद में इस बार दो हस्तियों को पद्मश्री अवार्ड से नवाजा जा रहा है पहले लोकगीत कजली गायिका उर्मिला श्रीवास्तव को दूसरा खलील अहमद को जिससे जनपद में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है हर कोई एक दूसरे घर पहुंच कर बधाई दे रहा है हम आपको बता दें पिछले साल भी लोकगीत गायन के क्षेत्र में अजीता श्रीवास्तव को मिर्जापुर जनपद से पद्मश्री अवार्ड से नवाजा गया था.
Tag : #खलीलअहमद #पद्मश्री #हस्तनिर्मितदरी #मिर्जापुर #न्यूज़अड्डाक्लिकCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.