news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : प्रसिद्ध कजली गायिका उर्मिला श्रीवास्तव को मिलेगा पद्मश्री

मिर्जापुर : प्रसिद्ध कजली गायिका उर्मिला श्रीवास्तव को मिलेगा पद्मश्री

  •   जेपी पटेल
  •  2024-01-26 13:48:42
  •  0

मिर्जापुर : गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर पद्मश्री पुरस्कार घोषणा हो गयी हैं. मिर्जापुर के प्रसिद्ध कजली गायिका उर्मिला श्रीवास्तव को भी मिलेगा पद्मश्री.पिछले पांच दशक से लोकगीत कजरी गायन के क्षेत्र में कर रही काम.पद्मश्री अवार्ड की घोषणा होने से जनपद में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है.उर्मिला श्रीवास्तव के घर पहुंचकर लोग बधाई दे रहे हैं. उर्मिला श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री गृह मंत्री मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को धन्यवाद दी है.

मिर्जापुर गफूर खां की गली वसलीगंज की रहने वाली प्रसिद्ध कजली गायिका उर्मिला श्रीवास्तव को पद्मश्री अवार्ड की घोषणा होने से जनपद में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. पिछले पांच दशक से कजरी गायन का काम कर रही है. देश-विदेश से लेकर कई कार्यक्रमों में शिरकत कर चुकी हैं. इसके साथ ही कई पुरस्कार से उर्मिला श्रीवास्तव को सम्मानित भी किया जा चुका है. उर्मिला श्रीवास्तव ने कहा कि यह सम्मान मिर्जापुर की माटी और कला को मिला है मैं बचपन में मिर्जापुर कजली सुनी थी इसके बाद मेरे मन में कजली बस गया फिर संगीत की पढ़ाई कर संगीत में लीन हो गई हूं. पांच दशक के बाद आज मुझे यह पद्मश्री वार्ड से नवाजा जा रहा है बहुत खुशी है हम अपने जनपद वासियों और देशवासियों को धन्यवाद देती हूं. विशेष कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिर्जापुर के सांसद केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को धन्यवाद दी हैं.

 

उर्मिला श्रीवास्तव की जन्म 28 अक्टूबर 1949 में हुई थी 1968 से कजली गायन के क्षेत्र में काम कर रही हैं. मिर्जापुर कजरी, देवी गीत, कहरवां, दादरा, चैती,  होली,कजरी,झूमर, खेमटा,बन्नी, सोहर, लचारी,विदेशिया जैसे विद्या में महारत हासिल. अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव से लेकर देश में होने वाले महोत्सव में शिरकत कर चुकी हैं. अंतर्राष्ट्रीय की बात किया जाए तो दुबई शॉपिंग फेस्टिवल 1997, भूटान में भारत महोत्सव 2003,मॉरीशस विश्व भोजपुरी सम्मेलन 2009, ऐलिया एलियान्स फ्रांसेस में मानसून कार्यक्रम रेड अर्थ दिल्ली द्वारा इंटरनेशनल भोजपुरी सम्मेलन, मोगा फेस्टिवल रामायण मेला में अपनी प्रस्तुति दी है.इसके साथ ही राष्ट्रीय महोत्सव की बात किया जाए तो आईसीसीआर के पैनल पर अपना उत्सव मुंबई में पहला और तीसरा विश्व पूरी सम्मेलन कोलकाता तीज महोत्सव में प्रस्तुत की हैं. आर्य कन्या इंटर कालेज से सेवानिवृत्त उर्मिला श्रीवास्तव 10000 से ज्यादा गीतों को संग्रह कर चुकी हैं, 10000 से ज्यादा शिष्यों को शिक्षा दे चुकी है. विख्यात कलाकारों के साथ मंच भी सजा की है पद्म भूषण गिरिजा देवी लखनऊ पद्म भूषण पंडित कृष्ण महाराज के साथ महोत्सव में प्रसूति पेश की है इसके साथ ही दिलेर मेहंदी अनु मलिक मुबारक बेगम अनूप जलोटा पद्मश्री तीजन बाई जैसे कलाकारों के साथ मंच साझा की है. साथ ही जनपद स्तर पर होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में भी अपनी प्रस्तुति प्रस्तुत करती हैं.देश से लेकर प्रदेश स्तर तक के कई वार्ड पा चुकी है.

Tag :   #पद्मश्री #उर्मिलाश्रीवास्तव #अनुप्रियापटेल #मिर्जापुर #न्यूज़अड्डाक्लिक

संबंधित पोस्ट