news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर नगर पालिका बनेगी प्रदेश की पहली पेपरलेस डिजिटल निकाय,इंडियन बैंक से एमओयू हुआ साइन

मिर्जापुर नगर पालिका बनेगी प्रदेश की पहली पेपरलेस डिजिटल निकाय,इंडियन बैंक से एमओयू हुआ साइन

  •   जेपी पटेल
  •  2024-01-25 19:04:04
  •  0

मिर्जापुर : मिर्जापुर नगर पालिका परिषद बनेगी प्रदेश की पहली पेपरलेस डिजिटल निकाय,इंडियन बैंक से एमओयू पर हुआ साइन, नगर पालिका अध्यक्ष और ईओ ने समझौते पर किया साइन इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल रही मौजूद, डिजिटल निकाय हो जाने से घर बैठे नगर पालिका के नागरिकों को मिलेगी सुविधा.

 

मिर्जापुर नगर पालिका परिषद अब पूरी तरह से पेपरलेस होने जा रही है.नगर पालिका कार्यालय से लेकर हर तरह की गतिविधियों में कागज का प्रयोग करने की बजाय डिजिटल माध्यम का प्रयोग किया जाएगा.इसको लेकर गुरुवार को लालडिग्गी स्थित एक निजी होटल में पालिका के डिजिटल बनाने के लिए इंडियन बैंक से एमओयू साइन किया गया.इस कार्यक्रम में मुखातिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने शिरकत की.नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी ,ईओ जी लाल ने इंडियन बैंक से एमओयू पर साइन किया. इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी ने कहा की पीएम मोदी के डिजिटल इंडिया के विजन से प्रभावित होकर नगर पालिका मिर्ज़ापुर डिजिटल बनाने जा रहा है. नागरिकों को घर बैठे वन टैप सल्यूशन सुविधा देने के लिए इंडियन बैंक से एमओयू साइन किया गया है.नागरिकों और सभासदो का यह सुझाव था की पालिका को डिजिटल किया जाए.पालिका को डिजिटल बनाने में पालिका का कोई पैसा खर्चा नहीं किया जा रहा है.आगे चलकर टैक्स सहित अन्य कार्य वन टैप सल्यूशन,ऑनलाइन घर बैठे ही किए जा सकेंगे.यह नगर पालिका पूरे उत्तर प्रदेश में पहली पालिका होगी जो डिजिटल होने जा रही है.

 

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि मिर्ज़ापुर नगर पालिका परिषद पेपर लेस होने जा रहा है यह हमारे लिए बहुत प्रसन्नता की विषय है. मिर्ज़ापुर नगर पालिका परिषद की नागरिकों को लाभ मिलेगा. वहीं इंडिया गठबंधन की ममता बनर्जी और भगवंत मान सिंह के अकेले चुनाव लड़ने के ऐलान को लेकर कहा कि इंडिया गठबंधन में अंतर विरोध बहुत ज्यादा है जो तमाम दल आये हुए हैं वह संकट के सर्वाइवल की वजह से आए हैं. आपसी मतभेद की चलती है इंडिया गठबंधन में केवल बैठकों की दौर चल रहा है सीटों और कार्यक्रम के लेकर सहमति नहीं बन पा रही है. पिछले विधानसभा की जो चुनाव हुए उसमें तालमेल इंडिया गठबंधन की नही बैठ सका था. जो हमें आशंका थी पहले वही हो रहा है. इंडिया गठबंधन ने न कोई नेता है न कोई नीति है हम पूरे विश्वास के साथ कर रहे हैं देश इंडिया गठबंधन के साथ खड़ा है तीसरी बार हमारा इंडिया का गठबंधन देश में सरकार बनाने जा रहा है जनता हमें एक बार फिर मौका देगी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे.

Tag :   #नगरपालिकापरिषदमिर्जापुर #पेपरलेस #एमओयू #इंडियनबैंक #अनुप्रियापटेल #मिर्जापुर #न्यूज़अड्डाक्लिक

संबंधित पोस्ट