मिर्जापुर: एनडीए गठबंधन के विरोध में लोकसभा चुनाव लड़ने जा जा रहे इंडिया महागठबंधन को पश्चिम बंगाल और पंजाब में अकेले चुनाव लड़ने के ऐलान को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल है निशाना साधा है. कहा है यह तो होना ही था इसमें कोई आश्चर्य नहीं है.इंडिया गठबंधन का न कोई स्पष्ट नीति है न कोई स्पष्ट रोड मैप जितनी पार्टियां और नेता हैं सबके अपने महत्वाकांक्षाएं अपना एजेंडा है और इस कारण इंडिया गठबंधन ताश के पत्तों की तरह एक एक करके बिखेरना शुरू हो गया है. यह कहीं ठहरने वाला नहीं है. एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार पहले से ज्यादा सीटों पर बनने जा रही है.
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के एनडीए गठबंधन के विरोध में लोकसभा 2024 चुनाव के लड़ने की तैयारी कर रहे इंडिया महागठबंधन लोकसभा चुनाव के पहले बिखेरना शुरू हो गया है. पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी अकेले चुनाव लड़ने के ऐलान किया है तो आप के भगवंत मान ने पंजाब में अकेले चुनाव लड़ने का संकेत दिया है. इसको लेकर मोदी सरकार में शामिल अपना दल एस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा है.उन्होंने ममता बनर्जी और भगवंत मान के अकेले चुनाव लड़ने को लेकर कहा ये तो होना ही था इसमें हमें कोई आश्चर्य नहीं है. हम पहले ही दिन से कह रहे थे इंडिया गठबंधन की न कोई स्पष्ट नीति है न कोई स्पष्ट रोड मैप है न कोई आपस में तालमेल है, जितने पार्टियों और नेता हैं सबकी अपनी महत्वाकांक्षाएं अपना एजेंडा है.और एक कारण कोई प्रमुख चेहरा नहीं है, कोई नेतृत्व करता नहीं है ये तो ताश के पत्तों की तरह जो इंडिया गठबंधन बिखर जाएगा एक एक करके और अभी तो यह शुरुआत है गठबंधन देखिए कहीं ठहरने वाला नहीं है. वही आने वाले लोकसभा चुनाव में अपना दल एस कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी इसको लेकर कहा अभी सीटों की संख्या को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है. हमारा जो लक्ष्य एनडीए गठबंधन की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एक बार फिर और मजबूत सरकार बनाना है. उत्तर प्रदेश में हम पिछली बार से और बेहतर प्रदर्शन करें यह हमारा लक्ष्य है इसके लिए हम हम सभी घटक मिलकर काम कर रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल पहुंची मिर्जापुर के पटेहरा ब्लॉक जहां उन्होंने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में शिरकत की इस दौरान मंत्री ने नवविवाहित 317 जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया.उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना से गरीब मां-बाप को काफी सहयोग मिल रहा है.इसके तहत बालिका के खाते में 35 हजार नगद 10 हजार का सामान और 6 हजार शादी समारोह के लिए दिए जाते हैं.इस प्रकार सरकार कुल 51 हजार रुपए उपहार स्वरूप देती है.
Tag : #अनुप्रियापटेल #इंडियागठबंधन #ममताबनर्जी #आमआदमीपार्टी #पंजाब #लोकसभाचुनावCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.