news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : ट्रेन यात्री का पानी ने ली जान, पानी के लिए उतरा यात्री, ट्रेन में सवार होते समय पैर फिसलने से गंवाई जान

मिर्जापुर : ट्रेन यात्री का पानी ने ली जान, पानी के लिए उतरा यात्री, ट्रेन में सवार होते समय पैर फिसलने से गंवाई जान

  •   जेपी पटेल
  •  2024-01-23 22:16:36
  •  0

मिर्जापुर : तीर्थ यात्री का पानी ने ले ली जान, बेटी के साथ असम से प्रयागराज जा रहा था तीर्थयात्री,मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर पानी के लिए उतरा था यात्री, चलटी ट्रेन में चढ़ते समय हुआ हादसा. आरपीएफ ने पहुंचाया अस्पताल डॉक्टर ने किया मृत्यु घोषित.

मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. असम से प्रयागराज तीर्थ के लिए निकले तीर्थ यात्री की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. यात्री अपने बेटी के साथ असम से अगरतला-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन से प्रयागराज तीर्थ करने के लिए जा रहे थे. मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने पर यात्री पानी के लिए प्लेटफार्म उतरा और पानी लेकर ट्रेन के तरफ बढ़ा तो ट्रेन चलने लगी थी. ट्रेन में सवार होते समय पैर फिसल गया यात्री ट्रेन प्लेटफार्म के बीच फस गया गया. जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया आनन फानन में आरपीएफ के जवान दौड़कर घायल यात्री को बाहर निकाल कर जिला मंडलीय अस्पताल के ट्रामा सेंटर पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने यात्री को मृत्यु घोषित कर दिया.

मृतक यात्री की बेटी वर्षा ने बताया कि न्यू बोंगईगांव रेलवे स्टेशन असम से प्रयागराज तीर्थ के लिए निकले थे. पानी लेने के लिए पिता उतरे थे इस दौरान ट्रेन चल पड़ी जिससे हादसा हो गया वही आरपीएफ एस आई ए के राय ने बताया की अगरतला-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन का एक यात्री विष्णु दिगंबर राय ट्रेन के B3 एसी में अपनी बेटी वर्षा राय के साथ यात्रा कर रहा था रेलवे स्टेशन मिर्जापुर ट्रेन पहुंचने पर यात्री पानी के लिए उतरा था पानी लेने के बाद ट्रेन में चढ़ रहा था इस दौरान ट्रेन चल पड़ी थी जिसके चलते पैर फिसलने से यात्री ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंस गया और घायल हो गया था अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया. मृतक विष्णु दिगंबर राय गांव तालगुरी थाना अभय पुरी असम का रहने वाला था. फिलहाल मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Tag :   #death #हादसा #असम #ट्रेन #मिर्जापुर #आरपीएफ #न्यूज़अड्डाक्लिक

संबंधित पोस्ट