तीर्थ धाम अयोध्या मे भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के दिन आयोजित समारोह के दौरान जनपद मिर्जापुर में भी उत्साह व हर्षोल्लास का महौल रहा.जिले नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों के छोटे बड़े सभी मन्दिरो में स्वच्छता अभियान चलाया गया और मंदिरों को सजाकर रंगोली बनाते हुये आने वाले श्रद्धालुओ को प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने सुबह विन्ध्याचल मां विन्ध्यवासिनी देवी के मन्दिर पहुंचकर विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, अध्यक्ष पण्डा समाज पंकज द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल के साथ सफाई करते हुए पूरे मन्दिर परिसर में पोछा भी लगाया गया. साथ ही स्कूली छात्राओ व महिलाओं के साथ जिलाधिकारी और विधायक नगर ने भगवान श्रीराम पर आधारित बनाया गया भगवान श्रीराम पर आधारित रंगोली जो आकर्षण का केन्द्र रहा.विन्ध्यवासिनी देवी मन्दिर में संस्कृत विद्यालय के संस्कृत के विद्वान छात्र-छात्राओ व प्रकाण ब्राहम्णो के द्वारा भगवान श्रीराम चन्द्र की मूर्ति के सामने बैठकर भजन कीर्तन, हनुमान चालीसा, सुन्दरकाण्ड का पाठ किया गया. इस अवसर पर विधायक नगर व जिलाधिकारी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पूर्व भगवान श्रीराम चन्द्र की विधिवत पूजन अर्चन करते हुये आरती भी किया गया तथा जिलाधिकारी कुछ देर बैठकर हनुमान चालीसा का पूरा पाठ भी किया गया तथा सभी संस्कृत के विद्वान छात्र-छात्राओ को हनुमान चालीसा की पुस्तक भी भेट किया गया. भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद मिर्ज़ापुर कलेक्ट्रेट में शाम को आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में जिला अधिकारी प्रियंका निरंजन के साथ अन्य अधिकारियों ने मिलकर 1100 दीप प्रज्वलित किया.
Tag : # 1100दीप #जगमगायाहुआकलेक्ट्रेट #मिर्जापुर #प्राणप्रतिष्ठा #न्यूज़अड्डाक्लिकCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.