news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कम समय में अधिक कमाई करेंगे जिले के कुम्हार

मिर्जापुर : केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कम समय में अधिक कमाई करेंगे जिले के कुम्हार

  •   जेपी पटेल
  •  2024-01-19 15:24:36
  •  0

मिट्टी के बर्तनों, दीपों मटकों के साथ घरेलू साज-सज्जा,और मूर्तियों को सुंदर आकृति कम समय में देने के लिए कुम्हारों को केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के विशेष प्रयासों से मिर्ज़ापुर जिले के माटी कला से जुड़े कुम्हारों को इलेक्ट्रानिक चाक वितरण किया गया.इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल मंच से संबोधित करते हुए कहा आज 100 इलेक्ट्रॉनिक चाक का वितरण किया जा रहा है आगे फरवरी महीने 200 और इलेक्ट्रॉनिक चाक वितरण किया जाएगा.वही पत्रकारों से बात करते हुए कहा खादी ग्राम उद्योग द्वारा कुम्हार सशक्तिकरण योजना का संचालन किया जा रहा है. 2047 तक विकसित भारत बनाने के लिए और परंपराओं को संरक्षित करने के उद्देश्य से कुम्हार समाज को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार द्वारा निःशुल्क इलेक्ट्रॉनिक चाक उपलब्ध कराए जा रहे हैं. कड़ी मेहनत संघर्ष करने पर भी कम मुनाफा होता था. कुम्हारों के लिए यह इलेक्ट्रानिक चाक मिल जाने के बाद अब कम समय में अच्छे मिट्टी के उत्पाद को तैयार करेंगे. कुम्हारों के आमदनी बढ़ाने के लिए यह सुनहरा मौका है.

खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, भारत सरकार अध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में मिर्जापुर जनपद में 100 कुम्हारों को इलेक्ट्रॉनिक चाक वितरण किया गया. इस दौरान कुम्हारों ने इलेक्ट्रॉनिक चाक पाकर खुश नजर दिखाई दिए.वही पत्रकारों से बात करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरे देश में एक स्वदेशी की लहर चल रही है.प्रधानमंत्री की नेतृत्व में आज मिर्जापुर जनपद में कुम्हार भाइयों को विद्युत संचालित चाक नवनिर्मित मशीनों का वितरण किया गया है.यहां पर 100 इलेक्ट्रिकल चाक दिया गया है आगे ऐसे कार्यक्रम यहां पर और आयोजित किये जायेंगे यह संकल्प लेकर जा रहे हैं.  

Tag :   #कुम्हार #इलेक्ट्रॉनिकचाक #वितरण #अनुप्रियापटेल #केंद्रीयमंत्री #मिर्जापुर #न्यूज़अड्डाक्लिक

संबंधित पोस्ट