मिर्जापुर : सोशल मीडिया पर डॉक्टर ने प्राण प्रतिष्ठा को लेकर की आपत्तिजनक टिप्पणी, डॉक्टर ने काला दिवस मनाने का की थी सोशल मीडिया पर पोस्ट, नाराज विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने थाने में डॉक्टर खिलाफ दी तहरीर,विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर खिलाफ कार्रवाई की मांग. न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खटखरिया में तैनात है डॉक्टर
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में स्थित नवनिर्मित राम मंदिर में 22 जनवरी को भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा होगी जिसको लेकर पूरे देश के लोग उत्साहित है, और विश्व हिंदू परिषद के साथ ही अन्य लोग प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियों में जुटे हुए हैं. देश भर के लोगों को निमंत्रण दिया जा रहा है अयोध्या पहुंचने के लिए तो वही मिर्जापुर जनपद में तैनात एक डॉक्टर ने प्राण प्रतिष्ठा के दिन काला दिवस मनाने को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा है. न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खटखरिया में कार्यरत डॉक्टर अजीत केसरवानी के द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से इलाके में सनसनी फैल गई. आपत्तिजनक पोस्ट से नाराज विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर के खिलाफ राजगढ़ थाने पहुंच थाना प्रभारी को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.
विश्व हिंदू परिषद राजगढ़ प्रखंड के अध्यक्ष रविंद्र सिंह ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है इसको लेकर हर कोई उत्साहित हैं. न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खटखरिया में तैनात डॉक्टर अजित केशरवानी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर 22 जनवरी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. सभी संगठन प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बाबू तैयारी में जुटा हुआ है दीपावली मनाने जाया जा रहा है तो वहीं डॉक्टर ने अपने फेसबुक सोशल प्लेटफॉर्म पर लिखा है जाति बनाने में मजा आया था जाती गिनाने में दर्द काहे हो रहा है जातिगत जनगणना करो 22 जनवरी काला दिवस. सोशल प्लेटफॉर्म इस तरह का लिखा जाना सरकार विरोधी है इसलिए डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
राजगढ़ थाना प्रभारी विजय शंकर सिंह पटेल ने बताया कि सोशल मीडिया पर भगवान श्री राम प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं ने एक डॉक्टर के खिलाफ तहरीर दी है. डॉक्टर के सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाने की जांच की जा रही है. मामला सही पाए जाने पर संबंधित डॉक्टर के खिलाफ कड़ी करवाई की जाएगी.
Tag : #विश्वहिंदूपरिषद #मिर्ज़ापुर #पुलिस #न्यूज़अड्डाक्लिक #प्राणप्रतिष्ठा #आपत्तिजनकटिप्पणीCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.