news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के गढ़ में कांग्रेस की सामाजिक न्याय सम्मेलन,जाति जनगणना की होगी बात

मिर्जापुर : केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के गढ़ में कांग्रेस की सामाजिक न्याय सम्मेलन,जाति जनगणना की होगी बात

  •   जेपी पटेल
  •  2024-01-16 18:52:57
  •  0

मिर्जापुर : लोकसभा चुनाव के पहले मिर्जापुर में कांग्रेस करने जा रही सामाजिक न्याय महासम्मेलन.कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मनोज यादव ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी. सम्मेलन में जातीय जनगणना की होगी बात.केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के गढ़ में 18 जनवरी को किया जाएगा सम्मेलन.पत्रकारों से बात करते हुए मनोज यादव ने प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कहा भारतीय जनता पार्टी के पहले की हमारी संस्कृति है, मोदी के आने और जाने से सनातन संस्कृति न रुकने वाली है न खत्म होने वाली है. कांग्रेस सभी धर्म का सम्मान करती है हर गांव में 10 मंदिर होंगे सभी गांव की अपनी एक संस्कृति और पूजा है.

 

लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा भले अभी न हुई हो मगर सभी पार्टियों चुनावी प्रचार में जुट गए हैं.लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस पार्टी भी केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के गढ़ में एक विशाल महासम्मेलन करने जा रही है.उत्तर प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव पहुंचे मंगलवार को मिर्जापुर के अदलहाट में प्रेसवार्ता कर बताया की 18 जनवरी को राजदीप महाविद्यालय कैलहट में कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के उपाध्यक्ष दौलत सिंह के नेतृत्व में सामाजिक न्याय महासम्मेलन जातिगत जन गणना कराओ रैली होने जा रहा है.यह सम्मेलन जातिगत जनगणना कराओ, आरक्षण बढ़ाओ की मुहिम को गति देगा. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के अभियान जितनी आबादी उतना हक़ को मज़बूती देने के लिए पार्टी गांव गांव तक जातिगत जनगणना का मुद्दा उठा रही है.जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी और उसकी उतनी जिम्मेदारी होनी चाहिए. उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में यह कार्यक्रम किया जा रहा है.मिर्जापुर में यह 42वां सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर  राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल,विशिष्ट अतिथि के तौर कांग्रेस सी डब्ल्यू सी के सदस्य सुप्रिया श्रीनेत रहेंगी.इस महासम्मेलन से आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मजबूती मिलेगी.

 

अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में 22 जनवरी को भगवान श्री राम का प्राण प्रतिष्ठा होगा जिसकी तैयारियां चल रही है तो वहीं प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मनोज यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशान साधा कहा भारतीय जनता पार्टी के पहले की हमारी संस्कृति है, मोदी के आने और जाने से सनातन संस्कृति,हिंदू धर्म न रुकने वाली है न खत्म होने वाली है. कांग्रेस सभी धर्म का सम्मान करती है. हर गांव में 10 मंदिर होंगे सभी गांव की अपनी एक संस्कृति और पूजा है. मोदी जी जो कर रहे हैं उसका शंकराचार्य भी विरोध कर रहे हैं कांग्रेस विरोध नहीं कर रही है हमारे प्रदेश अध्यक्ष अभी कल ही दर्शन पूजन किया है मोदी के प्रमाण पत्र से हम न तो हिंदू हैं न तो उनके प्रमाण पत्र से खारिज होंगे. हम सभी धर्म का सम्मान करते हैं.

Tag :   #कांग्रेस : #सामाजिक_न्याय_सम्मेलन #दौलतसिंह #मिर्जापुर #न्यूज़अड्डाक्लिक

संबंधित पोस्ट