मिर्ज़ापुर: नकाबपोश ने एक व्यक्ति को मारी गोली,घायल व्यक्ति को पहुंचाया गया जिला मंडलीय अस्पताल, हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर वाराणसी किया रेफर,जमीनी विवाद में पूर्व विधायक सुचिस्मिता मौर्य के पति पर गोली चलवाने का लग रहा आरोप, घायल पूर्व विधायक के यहां पहले करता था मुंशी का काम,पुलिस जांच में जुटी, कटरा कोतवाली सोहता अड्डा के पास की घटना
मिर्जापुर कटरा कोतवाली के सोहता अड्डा के पास उस समय सोमवार को अफरातफरी मच गया जब एक नकाबपोश व्यक्ति ने पीछे से एक व्यक्ति को गोली मार दिया.गोली की आवाज सुनते ही इलाके में सनसनी फैल गई ,पास में मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंच कर घायल व्यक्ति को आनन फानन में जिला मंडलीय अस्पताल के ट्रामा सेंटर पहुंचाया जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया है.बताया जा रहा है पूर्व मझवां विधायक सुचिस्मिता मौर्य के परिवार से जुड़ा हुआ है. घायल उदय मालवीय पहले पूर्व विधायक के यहां काम करते थे.कुछ साल पहले पूर्व विधायक के पति संजय मौर्य ने उदय मालवीय को हटा दिया था.उदय मालवीय संजय मौर्य के चाचा राम सजीवन के जमीन का काम देखने लगे थे.साढ़े 10 बिस्सा जमीन को लेकर चाचा- भतीजे में विवाद चल रहा है. उदय मालवीय अपने साथियों के साथ आज सोहता अड्डे पर गए थे. इस दौरान पीछे से एक नकाबपोश ने गोली मार दी. उदय घायल होकर जमीन पर गिर पड़े पास मे मौजूद साथियों ने बदमाश को दौड़ाया लेकिन वह हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गया.घायल उदय और साथ में मौजूद लोगों ने संजय मौर्या पर गोली चलवाने का आरोप लगा रहे हैं.
उदय मालवीय को गोली लगने की जानकारी मिलते ही कटरा पुलिस के साथ पुलिस अधीक्षक अभिनंदन एएसपी सिटी नितेश सिंह व सीओ सिटी मनोज कुमार गुप्ता मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गए हैं.एएसपी सिटी नितेश सिंह बताया कि उदय मालवी को गोली लगी है जो घायल है इलाज चल रहा है.मामला एक जमीनी विवाद को लेकर बताया जा रहा है कोर्ट में मामला चल रहा है फिलहाल पूरे मामले की पुलिस जांच में जुटी हुई है जो दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जल्द ही पूरे घटना का पर्दाफाश किया जाएगा.
Tag : #क्राइम #गोली #मिर्ज़ापुर #न्यूज़अड्डाक्लिक #पुलिसCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.