मिर्ज़ापुर : नौनिहालों के मिड डे मील को अध्यापकों ने चोरी कर व्यापारी को बेचा, स्कूल के कमरे का ताला तोड़कर चोरी करने का दिया था उलटा तहरीर, पुलिस ने मिड डे मील के राशन को व्यापारी के घर से किया बरामद, व्यापारी के पूछताछ में अध्यापकों द्वारा मिड डे मील बेचे जाने का मामला आया सामने. पुलिस ने प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक को राशन बेचे जाने के आरोप में गिरफ्तार कर भेजा जेल.कम्पोजिट विद्यालय अमोई पुरवा का मामला.
उत्तर प्रदेश सरकार हर साल करोड़ों रुपए खर्च कर रही है परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले नौनिहालों के मिड डे मील पर ताकि उन्हें अच्छा भोजन मिल सके. लेकिन शिक्षकों द्वारा सरकार के इस मंसूबे पर पानी फेर जा रहा है.दरअसल, मिर्ज़ापुर कम्पोजिट विद्यालय ग्राम अमोई पुरवा के विद्यालय में बने महात्मा गाँधी कक्ष के कमरे का ताला तोड़कर एमडीएम राशन की चोरी का मामला सामने आया था.जिसको लेकर तीन जनवरी को सहायक अध्यापक सूर्यकान्त तिवारी ने संतनगर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.तहरीर में बताया था ताला तोड़कर 21 बोरी गेंहूँ, 23 बोरी चावल, 30 थाली, 20 गिलास चोरी हो गये है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू किया तो 4 जनवरी को पुलिस ने मिड डे मील के राशन को एक व्यापारी के यहां से बरामद कर लिया.व्यापारी के यहां राशन कैसे पहुंचा कौन बेचा सारी बात पुलिस को बता दिया. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को पटेहरा तिराहे के पास से प्रधानाध्यापक श्याम बहादुर यादव और सहायक अध्यापक सूर्यकांत तिवारी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर जेल भेज दिया है.
व्यापारी दिनेश प्रसाद जायसवाल ने बताया कि ट्रैक्टर से स्कूल के अध्यापक ने 30 दिसंबर को मिड डे मील का राशन पहुंचा था. इसके पहले भी कई बार विद्यालय के शिक्षकों ने राशन पहुंचा चुके हैं.वही क्षेत्राधिकार लालगंज मंजरी राव ने बताया कि विद्यालय से राशन चोरी करने का मामले में शिक्षकों ने मुकदमा दर्ज कराया था,जांच में पता चला कि शिक्षक को ने ही राशन को बेचा था, राशन भी व्यापारी के घर से बरामद कर लिया गया है.शिक्षकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है कठोर कार्रवाई की जाएगी. वहीं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा ने न्यूज़अड्डाक्लिक से फोन पर बात करते हुए बताया कि पुलिस ने शिक्षकों गिरफ्तारी की सूचना दी है दोनों शिक्षकों पर निलंबन की कार्रवाई की जाएगी.
Tag : #अध्यापकचोर #मिडडेमील #स्कूल #बीएसए #जिलाअधिकारी #मिर्ज़ापुर #न्यूज़अड्डाक्लिकCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.