मिर्ज़ापुर : विंध्याचल रोपवे में फंसे यात्रियों को सकुशल बाहर निकालने का किया गया मॉक ड्रिल.इस दौरान एनडीआरएफ की टीम ने रोपवे में फंसे यात्रियों को रोपवे कर्मचारियों के सामने बचा कर दिखाया.
झारखंड के देवघर में पिछले साल हुए रोपवे हादसे को देखते हुए गुरुवार को मिर्जापुर के स्थित विश्व प्रसिद्ध विंध्याचल धाम के काली को मंदिर के पास बने रोपवे में फंसे यात्रियों को सकुशल बाहर निकालने का एनडीआरएफ ने मॉक ड्रिल किया.दरअसल, विंध्याचल धाम में हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने के साथ ही रोपवे के माध्यम से काली खोह मंदिर और अष्ठभुजा मंदिर का भी दर्शन पूजन करते हैं .इस दौरान रोपवे पर हमेशा यात्रियों की भीड़ लगी रहती है. ऐसे में कोई यात्री रोपवे में फंस जाए, तो उसको कैसे से रोपवे के कर्मचारी निकाल सकते हैं इसको लेकर एनडीआरएफ ने कर्मचारियों के सामने फंसे यात्रियों को निकाल कर मॉक ड्रिल कर दिखाया है.
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मिर्ज़ापुर एवं एनडीआरएफ वाराणसी के संयुक्त तत्वाधान में रोपवे आपात स्थिति में बचाव के लिए यह मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया.जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, एनडीआरएफ, स्वास्थ्य विभाग, अग्निशमन विभाग सहित अन्य कई विभागों के नेतृत्व में मॉक ड्रिल कराई गयी.अपर जिलाधिकारी व प्रभारी अधिकारी (आपदा प्रबंधन) शिव प्रताप शुक्ल कर अध्यक्षता में एनडीआरएफ के उप कमांडेंट राम भुवन की अगुवाई में मॉक ड्रिल हुआ उप कमांडेंट राम भुवन ने बताया की रोपवे फेल हो जाने पर रोपवे ट्राली में फंसे लोगो को कैसे रेस्क्यू किया जाए और रोपवे स्थल पर आग लग गयी है कैसे बुझाना है इसका अभ्यास किया गया है.कर्मचारियों को दिखया गया है.
Tag : #रोपवे #विंध्याचल #मॉकड्रिल #मिर्ज़ापुर #न्यूज़अड्डाक्लिक
Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.