news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्ज़ापुर : सोहदे से तंग आकर छात्रा ने पुलिस से मांगी मदद

मिर्ज़ापुर : सोहदे से तंग आकर छात्रा ने पुलिस से मांगी मदद

  •   जेपी पटेल
  •  2024-01-11 10:13:07
  •  0

मिर्जापुर : सोहदे से तंग आकर छात्रा ने पुलिस से मांगी मदद मिर्जापुर : सोहदे से तंग आकर छात्रा ने पुलिस से मांगी मदद.सोहदे के खिलाफ छात्रा ने पुलिस को दी तहरीर.छात्रा ने सोहदे पर छेड़खानी करने जान से मारने की धमकी देने के साथ मोबाइल तोड़ने का लगाया आरोप.एक डिग्री कॉलेज की है छात्रा. लालगंज थाना क्षेत्र का मामला.

मिशन शक्ति अभियान फेज-4.0 के तहत महिलाओं,बालिकाओं और छात्राओं को उनके अधिकारों, सरकारी योजनाओं के साथ विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों सहित साइबर अपराधों के बारें में जगह जगह जागरुक किया जा रहा है. इसके बावजूद भी स्कूल कॉलेज जा रही छात्राओं को सोहदे छेड़खानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला मिर्जापुर जनपद के लालगंज थाना क्षेत्र का है. जहां एक डिग्री कॉलेज में पढ़ने जा रही छात्रा ने सोहदे से तंग आकर थाने पहुंचकर पुलिस से मदद मांगी है. छात्रा ने सोहदे के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी हैं छात्रा ने सोहदे पर छेड़खानी करने जान से मारने की धमकी देने के साथ मोबाइल तोड़ने का आरोप लगाया है.साथ ही छात्रा ने कॉलेज की महिला शिक्षक को भी अवगत कराया है .महिला शिक्षक ने भी छात्रा को लेकर लालगंज पुलिस से बात की है,वही छात्रा ने कहा है कि मैं लड़के से डरने वाली नहीं हूं कॉलेज हर दिन जाऊंगी मगर उस लड़के के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई पुलिस को करनी चाहिए.

दरअसल लालगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली ग्रेजुएशन की छात्रा अपने गांव से 5-6 किलोमीटर की दूरी तय कर साइकिल से हरदिन कॉलेज पढ़ने जाया करती है. लेकिन सोहदे के खौफ से छात्रा की पढ़ाई प्रभावित हो रहा था. पढ़ाई प्रभावित न हो इसी को लेकर छात्रा ने लालगंज थाना प्रभारी को तहरीर देकर सोहदे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.वही लालगंज थाना अध्यक्ष अजीत कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आरोपित सोहदे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी छात्रा को भयभीत होने की जरूरत नहीं है.

Tag :  #सोहदेसेपरेशानछात्रा #पुलिस #मिर्ज़ापुर #न्यूज़अड्डाक्लिक #newsmirzapur

संबंधित पोस्ट