news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्ज़ापुर : हाइड्रोजन उत्पादन करने वाले कंपनी का अमेरिकी दल ने किया दौरा

मिर्ज़ापुर : हाइड्रोजन उत्पादन करने वाले कंपनी का अमेरिकी दल ने किया दौरा

  •   जेपी पटेल
  •  2024-01-10 09:21:38
  •  0

मिर्जापुर के चुनार तहसील के रामपुर सक्तेशगढ़ स्थित भारतीय कंपनी बिजल ग्रीन एनर्जी की अमेरिकी पार्टनर कंपनी एग्री फ्यूल ग्रुप के सदस्यों ने कंपनी का दौरा किया.बिजल की तकनीक से प्रभावित होकर अमेरिकी कंपनी एग्री फ्यूल ग्रुप इस तरह के प्लांट लगाने के लिए अमेरिका में भी बिजल ग्रीन एनर्जी से करार किया है.अमेरिकी दल का यह पहला चार दिवसी दौरा है .नारायनपुर विकासखंड के नियामतपुर कला गांव के रहने वाले बिजल के संस्थापक एवं आईआईटी बीएचयू के सेरेमिक विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर हाइड्रोजन वैज्ञानिक डॉ प्रीतम सिंह ने अमेरिकी दल के सदस्य डोनाल्ड ब्रूस ,निर्मल खन्ना,डेविड और माइकल ब्रूस को कंपनी को दिखाया और उसके बारे में विस्तार से बताया. हम आपको बता दें इसके पहले भी चीन जापान मलेशिया और अफ्रीकी देश के प्रतिनिधि इस प्लांट का दौरा कर चुके हैं विश्व की सबसे उत्कृष्ट हाइड्रोजन उत्पादन तकनीक आकर्षित होकर विदेशी पहुंच रहे हैं. किसान के खराब पड़े अवशेष से यहां पर हाइड्रोजन सीएनजी और कोयला का उत्पादन हो रहा है .आने वाले समय में पूरे विश्व के लिए बड़ा हब बनेगा. इस दौरान कंपनी के निदेशक व उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग विभाग कांग्रेस कमेटी के दौलत सिंह भी मौजूद थे.

Tag :   #बिजलकंपनी #हाइड्रोजन # वैज्ञानिकप्रीतमसिंह #अमेरिकीदलकादौरा #मिर्ज़ापुर #न्यूज़अड्डाक्लिक

संबंधित पोस्ट