मिर्ज़ापुर : सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 11 फरवरी को राष्ट्रीय एससी एसटी सम्मेलन को करेंगे संबोधित.सपा के अनुसूचित जनजाति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्यास जी गौड़ ने जिला पार्टी कार्यालय पर प्रेसवार्ता कर दी जानकारी. पत्रकारों से बात करते हुए भारतीय जनता पार्टी सरकार पर जमकर निशाना साधा,कहा लायन आर्डर प्रदेश में पूरी तरह से ध्वस्त है जहां देखो केवल गोली मारी जा रही है. किसानों को खाद बीज नहीं मिल पा रहा है अस्पताल में बुखार की दवा नहीं है. अयोध्या जाने को लेकर कहा कि जब राम बुलाएंगे तो जाया जाएगा दर्शन किया जाएगा भाजपा की तरह हम लोग डुगडुगी नहीं बजाते.
लोकसभा 2024 का चुनाव भले ही अभी होने में समय हो मगर पार्टीया अभी से ही जातियों को अपने पाले में लाने के लिए सम्मेलन शुरू कर दिया है.इसी में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के मिर्जापुर संसदीय क्षेत्र के गढ़ में 11 फरवरी को सपा के मुखिया राष्ट्रीय एससी एसटी सम्मेलन को संबोधित करेंगे.एससी एसटी राष्ट्रीय सम्मेलन को लेकर रविवार को समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय लोहियाट्रस्ट पहुंचे सपा के अनुसूचित जनजाति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्यास जी गौड़ ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रणनीति बनाया.साथ ही सम्मेलन होने वाले स्थान को कार्यकर्ताओं के साथ जाकर देखा है. और कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया की विशाल एससी एसटी सम्मेलन होगा कई राज्यों के लोग पहुंचेंगे इसको लेकर अभी से कार्यकर्ता तैयारी में जुट जाए.
समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय लोहियाट्रस्ट पहुंचे अनुसूचित जनजाति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्यास जी गौड़ ने कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला कहा कार्यकर्ताओं ने बताया कि बीजेपी सरकार में किसानों को खाद बीज नहीं मिल पा रहा है.यहां तक की अस्पताल में बुखार की दवा नहीं मिल पा रही है. उत्तर प्रदेश में लाइन ऑर्डर को लेकर कहा कि मीडिया व भारत सरकार की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश में अपराध सबसे आगे है महिला नौजवान व्यापारियों को दिन दहाड़े गोली मारी जा रही है आए दिन यूपी में अपराध हो रहा है.
अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर में 22 जनवरी को भगवान श्री राम का प्राण प्रतिष्ठा होगी क्या सपा के मुखिया और कार्यकर्ता जाएंगे इसको लेकर कहा हम लोग अयोध्या जाएंगे उस दिन नहीं दूसरे दिन जाएंगे दर्शन करेंगे.राम किसी के नहीं राम सबके लिए राम है.हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी बार-बार बोल रहे हैं राम जब बुलाएंगे तो जाएंगे, दर्शन को कौन रोकेगा.हम लोग आदिवासी हैं जब भगवान राम अयोध्या से चले थे तब उनके साथ चित्रकूट में 11 वर्ष 9 महीना 18 दिन थे. हम लोगों से ज्यादा कौन सेव राम का किया है. केवट, मल्लाह, कोल भील गोड़ थे.राम हम लोगों को दिल में बसे हैं बीजेपी वालों की तरह हम लोग डुगडुगी नही पिटते हैं.
सपा के अनुसूचित जनजाति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्यास जी गौड़ ने बताया की 11 फरवरी को राष्ट्रीय सम्मेलन एससी एसटी आदिवासी का सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के अगुवाई में होगी, हम लोगों को संविधान से वंचित किया जा रहा है उसी को लेकर उन्हें इस सम्मेलन में बुलाया जा रहा है वह आएंगे और संबोधित करेंगे. हम आपको बता दें मिर्जापुर लोकसभा सीट पटेल बाहुल्य के साथ ही कोल बाहुल्य भी माना जाता है ,जिसको लेकर समाजवादी पार्टी अनुप्रिया पटेल के संसदीय क्षेत्र के कोल वोटरों को अपने साथ लाने के लिए इस सम्मेलन के माध्यम से जोड़ेंगे.
Tag : #समाजवादीपार्टी #अखिलेशयादव #राष्ट्रीयएससीएसटीसम्मेलन #मिर्जापुरसमाचार #न्यूज़अड्डाक्लिक #व्यासजीगॉड #newsmirzapurCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.