news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : नौकरी छोड़ इंजीनियर ने बनाई गैंग,रेलवे के सामानों का करते थे चोरी, पुलिस ने गैंग के पांच बदमाश चार कबाड़ी को किया गिरफ्तार

मिर्जापुर : नौकरी छोड़ इंजीनियर ने बनाई गैंग,रेलवे के सामानों का करते थे चोरी, पुलिस ने गैंग के पांच बदमाश चार कबाड़ी को किया गिरफ्तार

  •   जेपी पटेल
  •  2024-01-06 22:37:57
  •  0

मिर्जापुर : रेलवे के सामान को चोरी करने वाले बड़े गैंग का पुलिस ने किया पर्दाफाश, रेलवे सिंग्नल सिस्टम के कापर तार और ओएचआई तार के साथ 9 गिरफ्तार, सिग्नल सिस्टम फेल होने से स्टेशन पर घट सकती थी बड़ी घटना,चोरों ने अपने साथ एक इंजीनियर की मदत से किया करते थे रेलवे के सामानों की चोरी.

मिर्जापुर पुलिस ने रेलवे के सिग्नल सिस्टम से जुड़े सामानों को चोरी करने वाले गैंग को पकड़ा है. डिप्लोमा इंजीनियर सहित गिरोह के 9 सदस्यों को गिफ्तार किया है. रेलवे के  सिंग्नल सिस्टम में लगने वाले कॉपर प्लेट, बैटरी और अन्य उपकरण इनके पास से बरामद किया है.इनके चोरी से रेलवे सिग्नल सिस्टम को चलाने वाले उपकरण फेल हो सकता था.एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.मगर चुनार पुलिस और एसओजी टीम के साथ आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है. सभी के खिलाफ चुनार जमालपुर और अदलहाट थाने में मुकदमा पंजीकृत था कई दिनों से वांछित चल रहे थे.

चुनार थाना क्षेत्र के शिवशंकरी धाम से चोरी की योजना बना रहे एक शातिर चोर गैंग का पर्दाफाश कर पुलिस ने डिप्लोमा इंजीनियर सहित 9 चोरों को गिरफ्तार किया है. यह गैंग रेलवे सिग्नल सिस्टम में लगने वाले बैटरी और कॉपर प्लेट को चोरी कर उसे बेच देता था जिससे अच्छी कमाई हो जाती थी. एएसपी नक्सल ओपी सिंह ने पत्रकार वार्ता कर खुलासा करते हुए बताया कि इस गैंग के द्वारा अबतक तीन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है. रेलवे सिग्नल सिस्टम में लगने वाले बैटरी और कॉपर प्लेट की चोरी कर लेता था जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. गिरफ्तार 9 लोगों में से 5 शातिर चोर और 4 चोरी का सामान खरीदने वाले कबाड़ी है.

Tag :   #रेलवेमेंचोरी #गिरफ्तार #मिर्ज़ापुर #पुलिस #न्यूज़अड्डाक्लिक

संबंधित पोस्ट