मिर्जापुर : जनपद के श्रमिकों को इजरायल में जाकर काम करने का मौका, 6 जनवरी को सभी जिलों में इजरायल जाने के लिए लगेगा कैंप. इजरायल जाने वाले श्रमिक कराएंगे रजिस्ट्रेशन.केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने इजरायल जाने वाले श्रमिकों से रजिस्ट्रेशन कराने की अपील
इजरायल और हमास के बीच युद्ध में हुए क्षतिग्रस्त इमारतों को संवारने के लिए मिर्जापुर जनपद से भी श्रमिक जाएंगे. जिसके लिए 6 जनवरी को जिले के सभी तहसीलों में रजिस्ट्रेशन कैंप का आयोजन होने जा रहा है.केंद्रीय मंत्री व मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने शुक्रवार को देर शाम प्रेस रिलीज जारी कर श्रमिकों से रजिस्ट्रेशन कैंप में पहुंचकर रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की है.निर्माण करने वाले श्रमिकों के रोजगार के लिए यह एक सुनहरा अवसर है.काम करने वाले श्रमिकों को मोटी रकम मिलेगा. 138000 प्रति महीने दिए जाएंगे. रजिस्ट्रेशन करने के बाद लिस्ट तैयार होगी जिले भर के श्रमिकों का जिन्हें मिर्ज़ापुर से इजरायल पहुंचकर कारीगर वहां की क्षतिग्रस्त इमारतों को अपनी कारीगरी से निखारेंगे
केंद्रीय मंत्री व मिर्ज़ापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने जनपद के कारीगरों ( राजमिस्त्री, श्रमिक) से इज़रायल में जॉब के लिए 6 जनवरी को जिले के सभी तहसीलों में लगने वाले शिविर में पंजीकरण कराने की अपील की हैं.मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा है कि इजरायल में कार्य करने के लिए लगभग 10000 निर्माण श्रमिकों ( राजमिस्त्री, टाइल्स लगाने का कार्य करने वाले तथा बार बाईडिंग आदि का कार्य) की आवश्यकता है. इच्छुक कारीगर 6 जनवरी को तहसीलों में पंजीयन कैंप में आवश्यक दस्तावेज के साथ रजिस्ट्रेशन करा ले. इजरायल जाने वाले श्रमिक को 1,38,000 मासिक वेतन मिलेगा. इच्छुक श्रमिक को आने जाने का स्वंय खर्च वहन करना होगा
Tag : #इजराइलमें श्रमिकोंकोनौकरी #रजिस्ट्रेशन #केंद्रीयमंत्रीअनुप्रियापटेल #मिर्जापुर #न्यूज़अड्डाक्लिकCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.