मिर्ज़ापुर : अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी. अयोध्या पहुंचने के लिए अतिथियों को अक्षत निमंत्रण पत्र दिया जा रहा है. मिर्जापुर के संघ के कार्यकर्ताओं ने मोहम्मद हबीब के घर में पहुंचकर निमंत्रण दिया है.मोहम्मद हबीब अयोध्या पहुंचकर रामलला का दर्शन करेंगे.
उत्तर प्रदेश में इस समय अयोध्या पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि नवनिर्मित राम मंदिर में 22 जनवरी को प्रभु राम भगवान की प्राण प्रतिष्ठा होगी, जिसको लेकर तैयारियां वहां पर जोरों पर चल रही है, तो वहीं मिर्जापुर जनपद में भी अक्षत निमंत्रण अतिथियों को दिया जा रहा है. इसी कड़ी में मिर्जापुर जनपद के जमालपुर थाना क्षेत्र के जाफराबाद के रहने वाले मोहम्मद हबीब को भी अक्षत निमंत्रण मिला है.मोहम्मद हबीब की बात हम इसलिए कर रहे हैं क्योंकि मोहम्मद हबीब का भी सपना था राम मंदिर बने और वह सपना सब सरकार हो गया है. मोहम्मद हबीब दो दिसंबर 1992 में कारसेवक रूप अन्य कारसेवकों के साथ वाराणसी के कैंट से अयोध्या गए थे. अपने आंखों से उन्होंने मस्जिद को टूटते और वहां जमीन समतल करते बालू लाते देखा था.
मोहम्मद हबीब ने बताया कि 1992 में भाजपा युवा मोर्चा के हम जिला उपाध्यक्ष थे संघ की तरफ से आदेश हुआ अयोध्या जाना है. वहां पर अपनी टीम के साथ में गया था 4 से 5 दिन रुका. इस दौरान हमने विश्व हिंदू परिषद के अशोक सिंघल बजरंग दल के विनय कटिहार जैसे नेताओं का भाषण सुना फिर हम लोगों से कहा गया की सरयू नदी पर जाए स्नान करके रेती वहां का लेकर आए.इसके बाद हम लोग तो मस्जिद टूटने के बाद वापस मिर्जापुर आ गए.
अक्षत निमंत्रण पाने के बाद मोहम्मद हबीब ने कहा कि 30 सालों बाद सपना साकार होने जा रहा है,मौका मिला है भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद अयोध्या जाऊंगा और रामलाल का दर्शन करूंगा.
Tag : #मोहम्मदहबीब #मिर्ज़ापुर #न्यूज़अड्डाक्लिक #अयोध्या #newsmirzapurCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.