मिर्ज़ापुर राजगढ़ पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता.मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना राजगढ़ क्षेत्र के किसान इण्टर कालेज के पास से टाटा मौजिक वाहन पकड़ा है जिसमें चोरी के सामान भरे थे. पुलिस ने पूछताछ कर चोरी करने वाले गैंग के 12 शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. जिसमें चार 4 नाबालिक भी हैं.खुलासा करते हुए एसपी नक्सल ओपी सिंह ने बताया कि अब तक करीब दस चोरी की घटना में शामिल होने की बात गैंग ने स्वीकार किया है. 5 लाख का सामान इनसे बरामद किया गया है.पूछताछ कर सभी को जेल भेज दिया गया है और इनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है
Tag : #चोर #मिर्ज़ापुर #न्यूज़अड्डाक्लिक #newsmirzapur #Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.