मिर्जापुर : ट्रेन के चपेट में आने से युवक युवती की हुई मौत, फटका बंद होने पर साइड से कर रहे थे रेलवे लाइन पार,बाइक सवार थे दोनों युवक युवती,कोहरा होने के चलते हुआ हादसा,पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,विंध्याचल थाना क्षेत्र के गैपुरा रेलवे क्रासिंग की घटना.
मिर्जापुर विंध्याचल थाना क्षेत्र के गैपुरा रेलवे क्रासिंग पर मंगलवार को उस समय बड़ा हादसा हो गया जब बाइक सवार दो लोग ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गयी.बताया जा रहा है दोपहर साढे 11 बजे नई रेल लाइन डाउन पर मालगाड़ी की चपेट मे आने से एक किशोरी व एक ब्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची विन्ध्याचल पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोष्टमार्टम के लिए भेजाकर जांच में जुट गयी है. दरअसल विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के नौगांव गांव के रहने वाले जैनुल अंसारी (40)वर्ष अपनी बाइक पर गांव की ही किशोरी पूजा श्रीवास्तव (17)वर्ष को बैठा कर इलाज कराने गैपुरा जा रहे थे,गैपुरा रेलवे फाटक बंद था जिसके चलते साइड से बाइक निकाल कर नई रेलवे लाइन के डाउन ट्रैक पर खड़े थे अप लाइन पर जा रही मालगाड़ी का इंतजार कर रहे थे, इस दौरान डाउन लाइन पर आ रही मालगाड़ी की चपेट मे आने से दोनो की घटना की स्थल पर ही मौत हो गई .दूसरी बाइक से पीछे आ रहे किशोरी के पिता गंगाप्रसाद ने घटना देख चीख पुकार करने लगे सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.दोनों के मौत से परिवार में कोहराम मच गया.
विंध्याचल थाना प्रभारी दया शंकर ओझा ने बताया की रेलवे फाटक बंद था साइड से ट्रैक पार कर रहे थे कोहरा होने के चलते ट्रेन के चपेट में आने से दोनों की मौत हो गयी.गांव के युवक के साथ युवती दवा कराने जा रही थी.दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
Tag : #death #हादसा #newsmirzapur #न्यूज़अड्डाक्लिक #रेलवेट्रैकCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.