मिर्ज़ापुर चुनार थाना क्षेत्र के जमुहार गांव में साल के आखिरी दिन उस समय सनसनी फैल गई जब सगे देवर ने भाभी की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी.चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े खून से लतपथ महिला को देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई. बताया जा रहा है जमीन विवाद को लेकर आए दिन देवर जावेद अपने भाभी रोजी से लड़ाई करता था. रविवार के दोपहर में भी देवर भाभी में जमीन विवाद को लेकर लड़ाई हुई मौके पहुंची डायल 112 नंबर की पुलिस ने समझौता कर दिया.समझौता होने के थोड़ी देर बाद घर लौटने पर देवर ने ताबड़तोड़ धारदार हथियार से गला रेत कर भाभी की हत्या कर मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुट गई है.
मृतिका रोजी महिला के मायके वालों ने बताया कि पति चांद मुंबई में रहकर काम करता है एक बेटी थी जिसकी शादी कर दी है. महिला अकेले घर पर रहती थी जमीन विवाद को लेकर आए दिन देवर मारपीट किया करता था. इसकी शिकायत चुनार पुलिस से भी पहले की गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. रविवार के दिन भी लड़ाई हुई पुलिस आई समझा बूझकर वापस कर दी. घर आने पर हत्या कर फरार हो गया. मायके वालों ने आरोपी देवर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.वही अपर पुलिस अधीक्षक नक्सली ऑफिस सिंह ने बताया कि पारिवारिक विवाद के चलते सगे देवर ने भाभी की हत्या कर दी इस सूचना पर पुलिस मौके पहुंचकर मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका के भाई के तहरीर पर आरोपी देवर जावेद और सास बीबी बेगम पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.
Tag : #murder #देवरनेकीहत्या #मिर्ज़ापुर #mirzapir #police #न्यूज़अड्डाक्लिकCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.