news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्ज़ापुर आयुष्मान भारत योजना के तहत डॉ विनीत जायसवाल ने निःशुल्क किया सागर वर्मा का ऑपरेशन

मिर्ज़ापुर आयुष्मान भारत योजना के तहत डॉ विनीत जायसवाल ने निःशुल्क किया सागर वर्मा का ऑपरेशन

  •   जेपी पटेल
  •  2023-12-30 15:11:30
  •  0

केंद्र की मोदी सरकार ने गरीबों को मुफ्त में इलाज मिल सके इसके लिए साल 2018 में आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना की शुरुआत की थी. जिसका असर अब दिखने लगा है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह योजना गरीबों के इलाज के लिए वरदान साबित हो रही है. हम बात कर रहे हैं मिर्जापुर जनपद के डंगहर के रहने वाले सागर वर्मा का जो अपने कुल्हा को लेकर दो साल से परेशान चल रहे थे.दिल्ली बनारस और चंदौली तक इलाज करा लिया ठीक नही हो पाए.मगर आयुष्मान भारत योजना के तहत मिर्जापुर जिला अस्पताल के सामने वैष्णवी क्लीनिक प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्टर विनीत जायसवाल ने परेशान सागर के कूल्हे का सफल आपरेशन कर जान बचा ली.

 

सागर वर्मा ने बताया की पिछले दो साल से कूल्हे को लेकर परेशान थे.दिल्ली बनारस और चंदौली में इलाज कराया.थक हार मिर्जापुर के जिला अस्पताल के सामने वैष्णवी क्लीनिक प्राइवेट हॉस्पिटल में दिखाने पर डॉक्टर विनीत जायसवाल ऑपरेशन कर जान बचा ली.वही डॉक्टर विनीत जायसवाल ने बताया कि परेशान चल रहे सागर वर्मा की कूल्हे का ऑपरेशन किया गया है टोटल हिप रिप्लेसमेंट की गयी हैं निःशुल्क में साथ ही कहा आयुष्मान कार्ड के लाभार्थी वैष्णवी क्लीनिक में आकर लाभ उठा सकता है.  

Tag :   आयुष्मान भारत योजना गरीबों के लिए हो रहा वरदान साबित #टोटलहिपरिप्लेसमेंट #mirzapur #न्यूज़अड्डाक्लिक

संबंधित पोस्ट