मिर्ज़ापुर मड़िहान विधानसभा के ओम साई विंध्य कॉलेज ऑफ फार्मेसी तुसही में निःशुल्क कंबल वितरण कार्यक्रम किया गया.इस अवसर पर गरीबों, दिव्यांग, जरूरतमंदो और असहाय लोगों को कंबल वितरण किया गया. कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि मिर्जापुर की सांसद व केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने की. ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे लोगो को केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अपने हाथों कंबल दिया कंबल पाकर खुश दिखे. दौरान जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद जिला सहकारी बैंक चेयरमैन जगदीश सिंह पटेल, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रेखा वर्मा, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री राम लखन पटेल, राष्ट्रीय सचिव युवा मंच अजीत पटेल, प्रदेश सचिव सहकारिता मंच सुनील सिंह पटेल, प्रदेश सचिव बौद्धिक मंच मुन्नर सिंह पटेल, जिला महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल, जिला अध्यक्ष युवा मंच उदय पटेल, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार पटेल, संतोष विश्वकर्मा, श्याम बहादुर,पंकज सिंह पटेल लोग उपस्थित रहें
Tag : #newsmirzapur #anupriyapatel #कंबलवितरण #न्यूज़अड्डाक्लिक #ओमसाईविंध्यकॉलेजऑफफार्मेसी #जगदीशपटेलCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.