news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्ज़ापुर : ताइक्वांडो प्रतियोगिता में आशीष पटेल ने लहराया परचम

मिर्ज़ापुर : ताइक्वांडो प्रतियोगिता में आशीष पटेल ने लहराया परचम

  •   जेपी पटेल
  •  2023-12-25 20:09:46
  •  0

मिर्जापुर: पंजाब के जालंधर में 21 से 24 दिसंबर के बीच लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटि में संपन्न हुए अंतर विश्वविद्यालयीय प्रतिस्पर्धा ताइक्वांडो ईस्ट जोन में जिले के आशीष पटेल ने चौथा स्थान हासिल करने के साथ ही आगामी राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर में होने वाले अखिल भारतीय विश्वविद्यालय ताईक्वानडो प्रतियोगिता के लिए महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ टीम में अपनी जगह भी पक्की करने में कामयाब रहे.

मिर्ज़ापुर जिले के सिटी ब्लॉक के मुल्हवा (पहाड़ा) के रहने वाले किसान विजय पटेल के बेटे आशीष पटेल जीडी बिनानी पीजी कालेज में स्नातक प्रथम सेमेस्टर के छात्र हैं.प्रदेशीय विश्व विद्यालयीय ताईक्वानडो में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर विद्यापीठ की टीम में जगह बनाई थी.तीन बार राष्ट्रीय और 6बार प्रदेशीय ताईक्वानडो खेल चुके आशीष ने इसी वर्ष पिछले माह 6 से 8अप्रैल के बीच लखनऊ में संपन्न हुए ऑफियल नेशनल ताईक्वानडो चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल तथा पिछले वर्ष 2022 में दिल्ली में आयोजित ऑफियल नेशनल ताईक्वानडो चैंपियन चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा लोहा मनवाया है.

दो बहन एक भाई में सबसे छोटे आशीष को इस कामयाबी की शिखर तक पहुंचाने में ओझला (विंध्याचल) के उनके कोंच शंभूनाथ सोनकर ने जिस प्रकार गुरु द्रोणाचार्य की तरह तराशा उसी राह पर आगे बढ़ते हुए आशीष निरंतर कामयाबी के शिखर की ऊंचाइयों को छू रहा है.इस उपलब्धि पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर बिना देवी सिंह,प्रोफेसर सुशील कुमार त्रिपाठी, खेल विभाग प्रभारी जय प्रकाश सिंह,डॉ. ऋषभ कुमार, डॉ. वसीम अकरम अंसारी ने शुभकामनाएं दी है.

Tag :   #newsmirzapur #ताइक्वांडोप्रतियोगिता #आशीषपटेल #न्यूज़अड्डाक्लिक #newsaddaaclick

संबंधित पोस्ट