मिर्जापुर: पंजाब के जालंधर में 21 से 24 दिसंबर के बीच लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटि में संपन्न हुए अंतर विश्वविद्यालयीय प्रतिस्पर्धा ताइक्वांडो ईस्ट जोन में जिले के आशीष पटेल ने चौथा स्थान हासिल करने के साथ ही आगामी राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर में होने वाले अखिल भारतीय विश्वविद्यालय ताईक्वानडो प्रतियोगिता के लिए महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ टीम में अपनी जगह भी पक्की करने में कामयाब रहे.
मिर्ज़ापुर जिले के सिटी ब्लॉक के मुल्हवा (पहाड़ा) के रहने वाले किसान विजय पटेल के बेटे आशीष पटेल जीडी बिनानी पीजी कालेज में स्नातक प्रथम सेमेस्टर के छात्र हैं.प्रदेशीय विश्व विद्यालयीय ताईक्वानडो में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर विद्यापीठ की टीम में जगह बनाई थी.तीन बार राष्ट्रीय और 6बार प्रदेशीय ताईक्वानडो खेल चुके आशीष ने इसी वर्ष पिछले माह 6 से 8अप्रैल के बीच लखनऊ में संपन्न हुए ऑफियल नेशनल ताईक्वानडो चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल तथा पिछले वर्ष 2022 में दिल्ली में आयोजित ऑफियल नेशनल ताईक्वानडो चैंपियन चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा लोहा मनवाया है.
दो बहन एक भाई में सबसे छोटे आशीष को इस कामयाबी की शिखर तक पहुंचाने में ओझला (विंध्याचल) के उनके कोंच शंभूनाथ सोनकर ने जिस प्रकार गुरु द्रोणाचार्य की तरह तराशा उसी राह पर आगे बढ़ते हुए आशीष निरंतर कामयाबी के शिखर की ऊंचाइयों को छू रहा है.इस उपलब्धि पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर बिना देवी सिंह,प्रोफेसर सुशील कुमार त्रिपाठी, खेल विभाग प्रभारी जय प्रकाश सिंह,डॉ. ऋषभ कुमार, डॉ. वसीम अकरम अंसारी ने शुभकामनाएं दी है.
Tag : #newsmirzapur #ताइक्वांडोप्रतियोगिता #आशीषपटेल #न्यूज़अड्डाक्लिक #newsaddaaclickCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.