news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्ज़ापुर : केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा बच्चों को सामाजिकता का ज्ञान देना जरूरी

मिर्ज़ापुर : केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा बच्चों को सामाजिकता का ज्ञान देना जरूरी

  •   आफताब आलम
  •  2023-12-24 21:26:55
  •  0

मिर्ज़ापुर: केंद्रीय मंत्री व मिर्ज़ापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल रविवार को पहुंची बसही स्थित सेमफोर्ड स्कूल, उन्होंने वार्षिकोत्सव समारोह 'समर्पण-2023" का किया उद्घाटन.केंद्रीय मंत्री को स्कूल पहुंचने पर स्कूल डायरेक्टर इंजीनियर विवेक बरनवाल, शिप्रा बरनवाल के साथ स्कूल के प्रधानाचार्य शैलेश कुमार पांडेय, श्वेता मल्होत्रा खत्री ने स्वागत किया.दीप प्रज्वलित करने के बाद कार्यक्रम वार्षिकोत्सव ‘‘समर्पण-2023’’ भव्य शुभारम्भ सिद्धिविनायक, विघ्नहरण गणेश जी की वंदना एवं ज्ञान की देवी माँ सरस्वती वंदना के साथ हुआ.केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को शिक्षा मिले सरकार इसके लिए दृढ़ संकल्पित है. शिक्षा की महत्व को जोर देते हुए कहा कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न हो. इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चों को अभी और इसी उम्र से ही सामाजिकता का ज्ञान देना चाहिए उन्होंने कहा बेहतर इंसान यह तब बनेंगे जब वह संवेदनशील बनेंगे उन्होंने कहा कि सभी के प्रति मदद का भाव इन बच्चों के अंदर होना चाहिए इनको अभी से बताना चाहिए. गरीब हो, दिव्यांग हो, मेहनतकश मजदूर हो या कोई भी पीड़ित अभावग्रस्त व्यक्ति हो उनकी मदद के लिए बच्चों के अंदर एक भाव हो इन्हें अभी से इस बात की शिक्षा देनी चाहिए. प्रधानमंत्री के एक शब्द की बात याद दिलाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि यही समय सही समय है प्रधानमंत्री बिल्कुल सही कहते हैं बच्चे यदि इस उम्र में ही संवेदनशीलता और सामाजिकता से परिपूर्ण होंगे तो आगे भी वह संवेदनशील और सामाजिकता के तहत ही आगे बढ़ेंगे और कार्य भी करेंगे.इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने शिक्षा और उसकी उपयोगिता पर जोर देने के साथ-साथ एक बेहतर इंसान बनने के लिए शिक्षा कितनी आवश्यक है इस पर भी विस्तार से प्रकाश डाला साथ ही साथ सरकार की शिक्षा से जुड़ी योजनाओं और उसकी व्यवस्थाओं पर भी प्रकाश डाला.

Tag :  #समर्पण #सेम्फोर्डस्कूल #अनुप्रिया पटेल #वार्षिकोत्सव समारोह #mirzapur news #news addaa click

संबंधित पोस्ट