news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्ज़ापुर: गंगा नदी में लकड़बग्घे को डुबोकर मारडाल, जांच में जुटी वन विभाग

मिर्ज़ापुर: गंगा नदी में लकड़बग्घे को डुबोकर मारडाल, जांच में जुटी वन विभाग

  •   जेपी पटेल
  •  2023-12-23 20:40:50
  •  0

मिर्ज़ापुर: अदलहाट थाना के पुलिस चौकी नारायणपुर क्षेत्र के ग्राम सभा शाहपुर में सुबह लकड़बग्घे के आने की सूचना से गांव में दहशत का माहौल बन गया. स्थानीय लोगों ने डीएफओ को सूचना दी.कई घंटे भाग दौड़ का खेल चलता रहा.इस बीच दो कुत्तों को मार डाला.साथ ही गंगा नदी के किनारे एक व्यक्ति पर हमला कर दिया घायल होने के बावजूद भी व्यक्ति ने लकड़बग्घा को गंगा नदी के पानी में डूबों कर मार डाला.

शाहपुर गांव में जंगली जानवर लकड़बग्घा आने की सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंची.नारायणपुर पुलिस चौकी के पुलिस स्टाफ उसकी तलाश में लग गए.लकड़बग्घे की ताक में लगी टीम को रैपुरिया गंगा घाट पर लकड़बग्घा को मार दिये जाने की सूचना मिली.बताया गया कि शाहपुर होते हुए लकड़बग्घा रैपुरिया गंगा घाट पर जा पहुंचा. गंगा किनारे उसने मल्लाह छैबर उर्फ टनमन उम्र लगभग 45 वर्ष पर हमला कर दिया.अचानक हमले के बीच उसने भागने का प्रयास किया  इसके बावजूद हिंसक बने जानवर के हमलें में वह जख्मी हो गया. इसके बाद भी उसने साहस का परिचय देते हुए छैबर ने लकड़बग्घा के जबड़े को पड़कर गंगा नदी में डुबोकर मार दिया.लकड़ बग्घा के हमले में घायल  व्यक्ति को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है .हिंसक जानवर के मारे जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.

प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि गांव में लकड़बग्घा आने की सूचना मिली थी. टीम उसकी तलाश में लगी थी.इसी दौरान लकड़बग्घे ने करीब 2 किलोमीटर दूर एक व्यक्ति पर हमला कर दिया. जिसमें व्यक्ति घायल हुआ है. उस व्यक्ति ने हमलावर लकड़बग्घा को मार डाला.मामले की जांच की जा रही है जांच रिपोर्ट आने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. कैमूर वन्य जीव प्रभाग के आंकड़ों पर बात करें तो कुल 13 बड़े लकड़बग्घे है जिसमें सात नर और छह मादा है.इनके साथ पांच बच्चे हैं.एक बड़ा लकड़बग्गे की मौत के बाद अब 12 ही बचे.छोटे बड़े मिलाकर कुल संख्या 17 है. जांच की जा रही है दोषी पाए जाने पर कार्रवाई होगी  

Tag :   #mirzapurnews #newsaddaaclick #लकड़बग्घे #हमला #मिर्ज़ापुर #वनविभाग

संबंधित पोस्ट