news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्ज़ापुर : दो ग्राम पंचायत सचिव एक ग्राम प्रधान पर मुकदमा दर्ज,डीएम ने दोनों ग्राम पंचायत सचिवों को निलंबित कर वसूली का दिया निर्देश

मिर्ज़ापुर : दो ग्राम पंचायत सचिव एक ग्राम प्रधान पर मुकदमा दर्ज,डीएम ने दोनों ग्राम पंचायत सचिवों को निलंबित कर वसूली का दिया निर्देश

  •   जेपी पटेल
  •  2023-12-22 23:05:43
  •  0

उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जनपद के छानबे ब्लाक के किशुनपुर गांव में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है.जहां फर्जी तरीके से सरकारी पैसे को निकाल ग्राम प्रधान, ग्राम सचिवों ने मिलकर आपस में बंदर बांट कर लिया हैं.6 लाख रुपये सरकारी धन के गबन के आरोप में वर्तमान ग्राम प्रधान और  दो  ग्राम पंचायत सचिव के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ सहायक विकास अधिकारी पंचायत के तहरीर पर की है. छानबे ब्लाक के एडीओ पंचायत प्रभा शंकर पटेल ने शुक्रवार को किशुनपुर गांव के वर्तमान ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान और पूर्व के ग्राम पंचायत सचिव के खिलाफ विकास कार्यों में हेराफेरी छः लाख रुपए हड़पने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराया है.पिछले छः माह में तीन से अधिक तकनीकी टीमों द्वारा जांच-पड़ताल के बाद ग्राम प्रधान और सचिवों पर कार्रवाही की गई है.विकास कार्यों में धांधली की रिपोर्ट के बाद वर्तमान ग्राम प्रधान रमाशंकर बिन्द, पूर्व ग्राम विकास अधिकारी प्रकाश चन्द्र दूबे, वर्तमान ग्राम पंचायत अधिकारी पियूष दूबे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है.एडीओ पंचायत प्रभा शंकर पटेल ने बताया कि हैंड पंप अधिष्ठापन ,रीबोर,नाली निर्माण इंटरलॉकिंग खड़ंजा के कार्यों में गबन-घोटाले के आरोप में दो ग्राम पंचायत सचिव और एक प्रधान के खिलाफ डीपीआरओ के निर्देश पर 419, 420, 471 और 409 आपराधिक मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है.

 

जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय के निर्देश पर तीन दिन पहले खण्ड विकास अधिकारी मुनिष कुमार सिंह ने ग्राम प्रधान रमाशंकर बिंद को पहले ही पद से हटा कर ग्राम निधि खाते के संचालन के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन कर दिया था.एडीओ पंचायत की तहरीर पर दो ग्राम पंचायत सचिव एक ग्राम  प्रधान के खिलाफ जिगना पुलिस मामला दर्ज कर ली है.जिगना प्रभारी चन्द्र प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि ग्राम प्रधान समेत पूर्व व वर्तमान ग्राम पंचायत सचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है जल्द गिरफ्तार किये जायेंगे. प्रभारी डीपीआरओ प्रदीप सिंह ने बताया कि 21 दिसंबर को कोर्ट के आदेश पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने ग्राम पंचायत सचिव पीयूष कुमार दुबे और प्रकाश चन्द दुबे को निलंबित कर दिया है.बताया जा रहा है सही से जांच कर दिया जाए तो अभी घोटाले की रकम और बढ़ सकती है. साथ ही जांच पड़ताल के अधिकारियों ने निवर्तमान ग्राम पंचायत सचिव वर्तमान में पटेहरा ब्लाक के सहायक विकास अधिकारी पंचायत कृष्ण उपाध्याय को एफआईआर और निलंबन से बचाने का काम किया है.अब देखना होगा जिन पर एफआईआर दर्ज हुआ है उनको कब गिरफ्तार किया जाता है और जो और शामिल है उनके ऊपर कब करवाई होगी.

https://youtu.be/zSsPd1K6ezk?si=LnsjhcNdgB0DvbQ4

 

 

Tag :  # Mirzapurnews #suspended #casefiled #ग्रामपंचायतसचिव #न्यूज़अड्डाक्लिक #छानबेब्लाक

संबंधित पोस्ट