मिर्ज़ापुर। सेमफोर्ड स्कूल के दोनों शाखाओं (नटवा व बसही) का वार्षिकोत्सव समारोह ‘‘समर्पण" का आयोजन 24 दिसम्बर को होगा.जिसको लेकर आज दोनों संस्थानों के डायरेक्टर शिप्रा बरनवाल व ई0 विवेक बरनवाल ने प्रेसवार्ता कर बताया की विगत वर्षों के तरह इस वर्ष भी विद्यालय का वार्षिकोत्सव समारोह ‘‘समर्पण-2023’’ का सफल एवं शानदार आगाज होने जा रहा है. सेमफोर्ड की प्रतिभायें इस बार अभी तक किसी भी ऐसे कार्यक्रम चाहे वह जिले में शिक्षा की गुणवत्ता हो, सांस्कृतिक कार्यक्रम रहा हो, खेल प्रतियोगितायें रही हों, मंचन रहा हो, विज्ञान प्रदर्शनी हो अथवा किसी भी अन्य प्रकार का प्रदर्शन रहा हो या फिर वार्षिक स्पोर्ट्स मीट रहा हो, सदैव अपने ही द्वारा बनाये गये उपलब्धियों के रिकॉर्ड को तोड़ देने को दृढ़संकल्पित है. इस तरह के कार्यक्रमों से न केवल विद्यार्थियों का मंचन कौशल प्रदर्शित होगा बल्कि भारतीय संस्कृतियों, रीति-रिवाजों, परम्पराओं एवं राष्ट्रवाद पर भी ध्यानाकर्षण होगा. कार्यक्रम में सूचीबद्ध सभी गतिविधियों में से सर्वप्रथम गणेश वंदना एवं माँ सरस्वती वंदना के साथ-साथ स्वागत नृत्य, प्रादेशिक नृत्य, भारत के त्यौहार, पीरियोडिक डांस, कृष्ण लीला, बैलेंसिंग डांस, अनेकता में एकता, अंग्रेजी ड्रामा (लीजेंड ऑफ भगत सिंह), ओल्ड इज गोल्ड, रामायण एक्ट कम हनुमान चालीसा, माइम शो, हिंदी ड्रामा (नारी सशक्तिकरण), महिषासुर मर्दिनी (नृत्य), चंद्रयान-3 (स्किट) इत्यादि कार्यक्रमों का मंचन किया जायेगा .
इस आयोजन की विशेष बात यह है कि पूरे कार्यक्रम का संचालन एवं समापन का नेतृत्व सेमफोर्ड स्कूल की प्रतिभायें ही करेंगी. हमें अपनी नई पीढ़ी को अगली पंक्ति में आकर संचालन और कार्यक्रम को सम्पन्न कराते देख गर्व की अनुभूति होती है. आगे उन्होंने बताया कि 24 दिसम्बर को 10 बजे से कार्यक्रम शुरू होगा कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, विशिष्ट अतिथि विधायक पं0 रत्नाकर मिश्र और सम्मानित अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी के मौजूदगी में होगा
Tag : #सेमफोर्ड स्कूल #मिर्ज़ापुर #अनुप्रियापटेल #वार्षिकोत्सवसमारोह समर्पणCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.