मिर्ज़ापुर केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल के प्रयास से जनपद में रोजगार की वृद्धि एवं परंपरागत रोजगार को बढ़ावा देने के लिए जीआईसी मैदान में 24 दिसंबर को जेम संवाद मेला का आयोजन होने जा रहा है.केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा है कि भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अधीन जेम संस्था ने अपने पोर्टल से मिर्जापुर के सभी उद्यमियों, कारीगरों, हस्तशिल्पियों, बुनकरो और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को जोड़कर उनके उत्पादों के लिए एक बड़ा बाजार उपलब्ध कराने का फैसला किया गया है. इसके माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार के तमाम मंत्रालय तमाम विभाग और तमाम स्वायत्त संस्थाओं को अपने उत्पाद की बिक्री के लिए एक बड़ा बाजार उपलब्ध होगा.इससे उद्यमियों का कारोबार बढ़ेगा, आमदनी बढ़ेगी और उनके जीवन में खुशहाली आएगी.
केंद्रीय मंत्री पटेल ने आह्वान किया है कि 'जेम संवाद मेला' के माध्यम से मिर्जापुर की समृद्धि खुशहाली और आर्थिक विकास की इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए 24 दिसंबर 2023 को राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान मिर्जापुर में सुबह 10:00 बजे 'जेम मेला संवाद' में हिस्सा लें.साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है 2047 का विकसित भारत, यह सपना 142 करोड़ भारतीयों के तपस्या से ही पूरा होना है.उन्होंने कहा कि गवर्नमेंट की ई मार्केट प्लेस जेम ने तय किया है कि देश के कोने कोने में बसे हुए उद्यमियों, कारीगरों, कारोबारी, हस्तशिल्पियों, बुनकरो और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को खुद से जोड़ने, कार्य की दक्षता और पारदर्शिता को सुनिश्चित किया जाए.अब तक जेम में एक लाख बीस हजार सरकारी खरीदारों को देश के कोने कोने में बसे हुए विभिन्न उत्पाद बनाने वाले विक्रेताओं से जोड़ने का काम किया है. आज देश के दूरस्थ इलाकों में बसे हुए कारीगरों, बुनकरो, हस्तशिल्पियों, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को, उद्यमियों को सभी को जेम पोर्टल के माध्यम से अपना उत्पाद बेचने का एक बड़ा मंच मिल रहा है.
मिर्जापुर में 200 साल पुराना पीतल के बर्तन बनाने का व्यवसाय है, जिससे हजारों परिवार जुड़े हुए हैं और इसके साथ ही मिट्टी के पात्र बुनकर कालीन की बुनाई करके लकड़ी के खिलौने बनाकर और चुनार के बलुआ पत्थर की शिल्पकार करके अपनी जीविकोपार्जन करने वाली बहुत बड़ी आबादी है. जेम ने फैसला किया कि हमारे मिर्जापुर जनपद के उद्यमियों को, कारीगरों को, हस्तशिल्पियों को अपने उत्पाद बेचने हेतु 'जेम संवाद मेला' का आयोजन होने जा रहा है.यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने दी
Tag : #mirzapur #news #anupriya patel #newsaddaaclick #जेमसंवादमेलाCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.