news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्ज़ापुर : पड़री थानेदार देता है भद्दी भद्दी गालियां,ऑडियो वायरल

मिर्ज़ापुर : पड़री थानेदार देता है भद्दी भद्दी गालियां,ऑडियो वायरल

  •   आफताब आलम
  •  2023-12-21 11:57:51
  •  0

उत्तर प्रदेश में सुरक्षा आपकी संकल्प हमारा कहे जानेवाली पुलिस इन दिनों ड्यूटी से ज्यादा पीड़ितों को गाली-गलौज दे रही है. ताजा मामला मिर्ज़ापुर जनपद का है, जहां पड़री के थानेदार द्वारा पीड़ित को फोन पर मां को भद्दी भद्दी गाली दी जा रही है.जिसे आपको सुनकर शर्म आ जाएगी.एसओ वीरेंद्र सिंह पटेल का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.दरअसल गांव में बन रहे आरआरसी सेंटर का पीड़ित विरोध कर रहा था. पीड़ित चंदू यादव ने पुलिस से कहा कि जिस जमीन पर आरसीसी का निर्माण प्रधान द्वारा कराया जा रहा है वह मेरा नंबर है ग्राम प्रधान जो निर्माण कर रहे हैं उसे रोका जाए. इसी से नाराज होकर फोन पर थाना प्रभारी नॉनस्टॉप 44 सेकंड गाली देते ऑडियो में सुनाई दे रहे हैं, पीड़ित अपनी बात भी नहीं कह पा रहा है थानेदार केवल गाली देते हुए फोन को कट कर दिया.  

 

सॉलि़ड लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट योजना के तहत हर गांव में निकलने वाले कूड़े को एकत्रित करने के लिए आरआरसी सेंटर बनाए जा रहे हैं. गांव में बना रहे आरआरसी सेंटर को लेकर कई जगह कई प्रकार के विरोध भी हो रहा है कहीं गांव में बनने आरआरसी सेंटर गंदगी बीमारी को लेकर लोग नाराज हैं तो कहीं दूसरे के जमीन पर बन रहे आरआरसी सेंटर को लेकर विरोध किया जा रहा है.पड़री थाना क्षेत्र के दूबेपुर बसरी गांव में भी बन रहे आरआरसी सेंटर लेकर प्रधान और एक पक्ष से विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ गया कि प्रधान को पुलिस प्रशासन बुलाने पड़ गए.पीड़ित चंदू का कहना है हमारी पुलिस और प्रशासन एक भी नही सुनी 3 विश्वा जमीन कब्जा कर निर्माण कराया जा रहा है यही नहीं पुलिस के द्वारा गाली दी गई और महिलाओं को पीटा गया.वही ग्राम प्रधान दीपक वर्मा का कहना है कि सरकारी काम हो रहा है एसडीएम के द्वारा जमीन की नापी भी कराई गई है सही जगह पर बन रहा है. वहीं एसडीएम सदर आसाराम वर्मा ने फोन पर बात करते हुए बताया कि जमीन की नापी कराई गई है पीड़ित जबरन विरोध कर रहा है सरकारी जमीन में निर्माण कराया जा रहा है.

https://youtu.be/I1c51XgQjDM?si=150-2LqVHlqSuzdf

Tag :   #मिर्जापुर समाचार #ऑडियो वायरल #न्यूज़ अड्डा क्लिक #थानेदार देता है गली

संबंधित पोस्ट