उत्तर प्रदेश में सुरक्षा आपकी संकल्प हमारा कहे जानेवाली पुलिस इन दिनों ड्यूटी से ज्यादा पीड़ितों को गाली-गलौज दे रही है. ताजा मामला मिर्ज़ापुर जनपद का है, जहां पड़री के थानेदार द्वारा पीड़ित को फोन पर मां को भद्दी भद्दी गाली दी जा रही है.जिसे आपको सुनकर शर्म आ जाएगी.एसओ वीरेंद्र सिंह पटेल का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.दरअसल गांव में बन रहे आरआरसी सेंटर का पीड़ित विरोध कर रहा था. पीड़ित चंदू यादव ने पुलिस से कहा कि जिस जमीन पर आरसीसी का निर्माण प्रधान द्वारा कराया जा रहा है वह मेरा नंबर है ग्राम प्रधान जो निर्माण कर रहे हैं उसे रोका जाए. इसी से नाराज होकर फोन पर थाना प्रभारी नॉनस्टॉप 44 सेकंड गाली देते ऑडियो में सुनाई दे रहे हैं, पीड़ित अपनी बात भी नहीं कह पा रहा है थानेदार केवल गाली देते हुए फोन को कट कर दिया.
सॉलि़ड लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट योजना के तहत हर गांव में निकलने वाले कूड़े को एकत्रित करने के लिए आरआरसी सेंटर बनाए जा रहे हैं. गांव में बना रहे आरआरसी सेंटर को लेकर कई जगह कई प्रकार के विरोध भी हो रहा है कहीं गांव में बनने आरआरसी सेंटर गंदगी बीमारी को लेकर लोग नाराज हैं तो कहीं दूसरे के जमीन पर बन रहे आरआरसी सेंटर को लेकर विरोध किया जा रहा है.पड़री थाना क्षेत्र के दूबेपुर बसरी गांव में भी बन रहे आरआरसी सेंटर लेकर प्रधान और एक पक्ष से विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ गया कि प्रधान को पुलिस प्रशासन बुलाने पड़ गए.पीड़ित चंदू का कहना है हमारी पुलिस और प्रशासन एक भी नही सुनी 3 विश्वा जमीन कब्जा कर निर्माण कराया जा रहा है यही नहीं पुलिस के द्वारा गाली दी गई और महिलाओं को पीटा गया.वही ग्राम प्रधान दीपक वर्मा का कहना है कि सरकारी काम हो रहा है एसडीएम के द्वारा जमीन की नापी भी कराई गई है सही जगह पर बन रहा है. वहीं एसडीएम सदर आसाराम वर्मा ने फोन पर बात करते हुए बताया कि जमीन की नापी कराई गई है पीड़ित जबरन विरोध कर रहा है सरकारी जमीन में निर्माण कराया जा रहा है.
https://youtu.be/I1c51XgQjDM?si=150-2LqVHlqSuzdf
Tag : #मिर्जापुर समाचार #ऑडियो वायरल #न्यूज़ अड्डा क्लिक #थानेदार देता है गलीCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.