news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्ज़ापुर : सड़क हादसे में बेटा समेत मां बहन की हुई मौत, ओवरटेक करते समय हुआ हादसा

मिर्ज़ापुर : सड़क हादसे में बेटा समेत मां बहन की हुई मौत, ओवरटेक करते समय हुआ हादसा

  •   जेपी पटेल
  •  2023-12-19 20:24:21
  •  0

मिर्ज़ापुर : तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार बेटा समेत मां बहन को रौंदा, मां और बेटी की मौके पर हुई मौत, घायल बेटे को अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम,ओवरटेक के चक्कर में ट्रक की चपेट में आने से हुआ हादसा,घर से धनुष यज्ञ का मेला देखने जा रहे थे मृतक,पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज कर जांच में जुटी.राजगढ़ थाना क्षेत्र के इन्द्रानगर के पास की घटना.

 

मिर्जापुर राजगढ़ थाना क्षेत्र के इन्द्रानगर के पास मंगलवार को उस समय चीख पुकार मच गयी जब पिकअप वाहन से बाइक सवार ओवरटेक करते  समय सामने से आ रही ट्रक में भीड़ गया.दुर्घटना में मां-बेटी की मौके पर मौत हो गई बाइक चालक बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना मिलते ही पुलिस मोके पर पहुंचकर घायल बाइक चालक  को आनन फानन में एंबुलेंस से राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया.तीनों के मौत से परिवार में कोहरा मच गया. बताया जा रहा है रामपुर सक्तेशगढ़ थाना चुनार जनपद मिर्ज़ापुर के रहने वाला बाइक चालक रामदुलार अपने माँ कौशल्या और बहन अनीता को बाइक से राजगढ़ गांव में लगने वाला तीन दिवसीय धनुष यज्ञ मेले को दिखाने जा रहा था राजगढ़ क्षेत्रान्तर्गत इन्द्रानगर के पास पहुंचने पर बाइक सवार रामदुलार ने पिकअप वाहन से ओवरटेक करते समय सामने से आ रहे ट्रक में भिड़ गया जिससे मां और बहन की मौके पर ही मौत हो गई बाइक चालक राम दुलार को अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक रामदुलार इकलौता बेटा था,दो बहने थी. मृतक बहन अनीता की शादी सोनभद के राबर्टसगंज के रघुनाथपुर गांव में हुआ था.मायके आई हुई थी भाई और मां के साथ मेला दिखाने जा रही थी.फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुट गई है.

 

अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह ने बताया कि ट्रक की चपेट आने से दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई थी. एक बाइक चालक युवक का राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा था बाद में इलाज के दौरान बाइक चालक की भी मौत हो गई है. तीनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर ट्रक को कब्जे में लेकर ट्रक चालक की तलाश की जा रही साथ ही घटना जांच की जा रही है.

Tag :   #mirzapurnews #सड़क हादसा #पुलिस #newsaddaaclick #तीन की मौत

संबंधित पोस्ट