केंद्रीय मंत्री व मिर्ज़ापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल के प्रयास से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक बड़ी सौगात दी है.देश के सबसे बड़े नए इंडियन ऑयल टर्मिनल का पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से वर्चुअल मोड़ शिलान्यास किया है.मिर्ज़ापुर जनपद के सदर तहसील के डगमगपुर के हिनौती गांव में किये गए शिलान्यास की क्षमता एक लाख 39 हजार 290 लीटर होगी.1076 करोड़ की लागत से 2026 तक बनकर तैयार होगा.शिलान्यास के बाद पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के कहा जनपद को आज एक बड़ी सौगात मिली हैं.प्रधानमंत्री ने शिलान्यास किया है. 92 एकड़ में यह टर्मिनल 2026 तक भर में बनकर तैयार होगा. यह देश का सबसे बड़ा भंडारण का टर्मिनल होगा.टर्मिनल स्थापित हो जाने से हजारों लोगों को प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार उपलब्ध होगा.इस टर्मिनल में विशेष सेफ्टी का ध्यान रखा गया है.
मिर्ज़ापुर जनपद में इंडियन आयल टर्मिनल बनाने के लिए पिछले कार्यकाल में मिर्ज़ापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री रहते हुए पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात कर लाने का प्रयास किया था.अनुप्रिया पटेल के अपने दूसरे कार्यकाल केंद्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार में रहते हुए सोमवार को शिलान्यास करा लिया है. सदर तहसील के डगमगपुर के हिनौती गांव में लगभग सौ एकड़ जमीन पर इंडियन ऑयल टर्मिनल स्थापित हो जाने से 5000 प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप रोजगार मिलने की संभावना है.रोजाना 500 टैंक की आपूर्ति की जाएगी.2026 में बनकर तैयार होगा टर्मिनल.मुगलसराय और प्रयागराज स्थित इंडियन ऑयल टर्मिनल पुराने और घनी आबादी के बीच होने से एक बड़ा विकल्प के तौर पर मिर्जापुर का होगा इंडियन ऑयल टर्मिनल.मुगलसराय टर्मिनल का क्षमता 98000 किलो लीटर है और प्रयागराज टर्मिनल का 50 हजार किलो लीटर क्षमता हैं तो वही मिर्ज़ापुर का बनने जा रहे इंडियन ऑयल टर्मिनल की क्षमता एक लाख 39 हजार 290 किलो लीटर की क्षमता होगी.मिर्ज़ापुर के साथ आस पास के 15 जनपदों को लाभ मिलेगा.
Tag : #अनुप्रिया पटेल #इंडियन आयल टर्मिनल #प्रधानमंत्री #शिलान्यास #न्यूज़ अड्डा क्लिक #मिर्ज़ापुरCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.